बिलासपुर: परिवर्तन-एक आशा की किरण की प्रीति ठक्कर एवं किरण पाठक ने कराया नेशनल लेवल की ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट

बिलासपुर: परिवर्तन-एक आशा की किरण की आयोजक प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक के द्वारा नेशनल लेवल पर ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट रखा गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों से जुड़कर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट में सभी को हरियाली को दर्शाते हुए ग्रीन ड्रेस पहन कर अपने टैलेंट का 1 मिनट का वीडियो बनाना था. किसी ने डांस तो किसी ने गीत, कविता आदि टैलेंट को वीडियो के माध्यम से दिखाया. इस कॉन्टेस्ट की जज रायपुर से कीर्ति दुबे थी जिन्होंने निष्पक्ष चुनाव किया और सभी को शुभकामनाएं दी।

प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की विनर रही रैनी क्वीन प्रांजली मिश्रा को छत्तीसगढ़ सावन क्वीन, मानसून क्वीन का खिताब महाराष्ट्र गोंदिया की श्रुति कदम और बिलासपुर की सुनीता सिंह को मिला. वहीं, रानी सिंह को धमाका क्वीन की उपाधि दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सभी विनर्स को परिवर्तन-एक आशा की किरण की तरफ से मोमेंटो, शेश, क्राउन कोरियर के द्वारा भेजा गया ही।

आयोजक प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक ने बताया कि हम हमेशा महिलाओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए उनको एक मंच देते हैं जिसके माध्यम से वो अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सामने ला सके, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने एक ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट रखा था,जिसमें छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, बिहार, वाराणसी आदि राज्यों से महिलाएं जुड़ी थीं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली दुबे, रीता मौर्या, वसुधा शर्मा एवम अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी विविध प्रकार के खिताब से नवाजा गया, जिनके नाम हैं जलगांव(महाराष्ट्र) की खुश्बू डागा को ब्राइडल क्वीन, बिलासपुर की रश्मि उपाध्याय को सुपर फास्ट क्वीन, अर्चना ललित को वर्षा रानी, कंचन शाम कुवर को बिंदास क्वीन, मानसी होनप को बरखा रानी, निशा सक्सेना को हरियाली क्वीन, गोंदिया(महाराष्ट्र) की आशा उनडकट को सुरीली क्वीन, रायपुर की पूनम सिदार को रिमझिम रानी, ममता अग्रवाल को ब्यूटीफुल क्वीन, ज्योति मिश्रा को कोकिला क्वीन, सुरभि वाधवानी को एक्सप्रेशन क्वीन, कोरबा की गुंजन निहलानी को मेघा रानी, रायपुर की दृश्या वाडिया को बार्बी क्वीन, अंजली रावलानी को स्वीट सिक्सटीन, रायपुर की हर्षिता परवानी को बेस्ट परफॉमेंस क्वीन, सरोज शर्मा को मेलोडी क्वीन, हर्षा पोपट को एनर्जेटिक क्वीन, तेजल ठक्कर को बटरफ्लाई क्वीन, दिव्या पोपट को अंब्रेला क्वीन व रजनी बंसल को टैलेंटेड क्वीन. 

  • Related Posts

    बिलासपुर छठ घाट की तैयारी में जुटा नगर निगम — निरीक्षण पर पहुंचीं मेयर पूजा विधानी, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

    विश्व के सबसे बड़े स्थायी छठ घाट तोरवा में सफाई, प्रकाश और पार्किंग व्यवस्था युद्धस्तर पर जारी बिलासपुर। दीपावली के बाद मनाए जाने वाले छठ महापर्व की तैयारी बिलासपुर में जोरों पर है। शहर के विभिन्न छठ घाटों में से सबसे बड़ा और प्रमुख तोरवा छठ घाट एक बार फिर मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। दावा किया जाता है कि यह विश्व का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट है। आगामी 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होने वाले छठ महापर्व को लेकर घाट…

    Continue reading
    बिलासपुर में महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी पूजन की धूम

    बिलासपुर। भाद्रपद माह की षष्ठी से लेकर अष्टमी तक नगर के महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी पूजन का विशेष आयोजन धूमधाम से शुरू हो गया है। परंपरा अनुसार 31 अगस्त से 2 सितंबर तक घर-घर में देवी महालक्ष्मी की स्थापना की गई। विवाहित महिलाएँ इस पूजन का पालन अपने सौभाग्य, बच्चों की उन्नति और परिवार की समृद्धि के लिए करती हैं। पहले दिन ज्येष्ठा और कनिष्ठा देवियों का आगमन निश्चित मुहूर्त में हुआ। उनके साथ पुत्र और पुत्री की प्रतिमाओं की भी स्थापना की गई। प्रवेश द्वार…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *