
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जहाँ पत्रकारों को पानी तक नसीब नहीं हुआ, वहीं, IAS एवँ IPS अधिकारी चाय की चुस्की लेते नजर आए
बिलासपुर: केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्रहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य शहर के मुंगेली नाका स्थित मैदान में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक’ विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में जिला एवँ पुलिस प्रशासन के अधिकारी तय समय पर पहुंच गए थे. वहां उपस्थिति सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को वर्चुअली सुना. मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आई सी वेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
दो बजे शुरू हुए वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव 4: 51 बजे पहुंचे.
मंच में साव के साथ उनके एक अतिउत्साही समर्थक भी चढ़ा और मंच संचालन करने लगा. इससे जिला प्रशासन के अधिकारियों को मंच संचालन के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम सरकारी नहीं राजनीतिक दिखने लगा था.