बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में 4 बजकर 51 मिनट में पहुंचे अरुण साव

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जहाँ पत्रकारों को पानी तक नसीब नहीं हुआ, वहीं, IAS एवँ IPS अधिकारी चाय की चुस्की लेते नजर आए

बिलासपुर: केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्रहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य शहर के मुंगेली नाका स्थित मैदान में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक’ विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इस कार्यक्रम में जिला एवँ पुलिस प्रशासन के अधिकारी तय समय पर पहुंच गए थे. वहां उपस्थिति सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को वर्चुअली सुना. मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आई सी वेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

दो बजे शुरू हुए वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव 4: 51 बजे पहुंचे.

मंच में साव के साथ उनके एक अतिउत्साही समर्थक भी चढ़ा और मंच संचालन करने लगा. इससे जिला प्रशासन के अधिकारियों को मंच संचालन के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम सरकारी नहीं राजनीतिक दिखने लगा था.

  • Related Posts

    बिलासपुर: खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का भव्य शुभारंभ

    बिलासपुर, 20 मार्च: खेलो इंडिया राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का रंगारंग और भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी। मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने की सराहना उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और खेलों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की यह पहल सराहनीय है।…

    Continue reading
    बिलासपुर: जूनियर महिला डॉक्टर से यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत खारिज

    बिलासपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय ने सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। मामला सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज का है, जिन्होंने महिला डॉक्टर को परीक्षा में कम अंक देने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता ने पहले सिम्स की विशाखा कमेटी में शिकायत की थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, आरोपित की हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने सीएम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *