
बिलासपुर पुलिस द्वारा आज चेकिंग दौरान मौके पर हाइवा और ट्रैक्टर में नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करने वाले सीपत से 03, बेलगहना से 1, सिविल लाइन से 2, सरकण्डा से 1, हिर्री से 3, रतनपुर से 3 कुल 13 वाहनो को रेत के साथ मिलने पर थाना लाकर धारा 102 जा.फौ. के तहत् जब्त कर माइनिंग विभाग को सूचित किया गया ।