रतनपुर। रायपुर के सर्राफा व्यापारी किशोर कुमार रावल के साथ एक बड़ी उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। व्यापारी व्यापारिक काम से अंबिकापुर गया था और बस से रायपुर लौट रहा था। रास्ते में चोरों ने उसकी ज्वेलरी से भरा बैग गायब कर दिया।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी ने बताया कि बस में सफर के दौरान उसे झपकी लग गई। इसी बीच तीन से चार अज्ञात आरोपी, जो अंबिकापुर से बस में उसके पीछे सवार हुए थे, रतनपुर स्टॉपेज के बीच उसकी नींद का फायदा उठाकर बैग लेकर फरार हो गए।
रायपुर पहुंचने पर जब उसने बैग गायब देखा तो उसने बस में लगे CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपियों की करतूत साफ नजर आई। इसके बाद व्यापारी ने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी ने बताया कि धारा 303(2), 3, 5 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चोरी गए लगभग ₹90 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।















