बिलासपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक उमंग सिंघार संगठन सृजन अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर और मुंगेली जिले पहुंचे हैं।
कांग्रेस भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंघार ने कहा कि कांग्रेस भवन में जनता की परेशानियों को सुना जाएगा और उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए कार्यालय में सरकारी दफ्तरों की तरह टाइमिंग तय रहेगी और समस्याओं को दर्ज करने के लिए तकनीकी टीम तैनात की जाएगी।
हालांकि पत्रकारों के सवालों पर सिंघार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उनके जवाबों से यह आभास हुआ कि वे केवल औपचारिकता निभा रहे हैं।















