साढ़े तीन साल से बकाया भुगतान, PWD के चक्कर लगाने को मजबूर टेंट व्यवसायी
बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग (PWD) संभाग क्रमांक-1 के कारनामे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अचानक बनने वाले हर सरकारी कार्यक्रम में जिस टेंट व्यवसायी को बुलाया जाता है, वही अब अपने भुगतान के लिए दर-दर भटक रहा है।
बताया जाता है कि यह व्यवसायी विभाग की मंशानुरूप बेहतरीन काम कर देता है, लेकिन विडंबना यह है कि उसे पिछले साढ़े तीन साल से किए गए काम का एक पैसा भी नहीं मिला। हैरानी की बात तो यह है कि टेंट व्यवसायी का पंजीयन तक नहीं है, इसके बावजूद उससे काम कराया जाता है और भुगतान के नाम पर किसी पंजीकृत फर्म से बिल पास करवाया जाता है।
सूत्रों का कहना है कि बकाया भुगतान पाने के लिए यह व्यवसायी महीनों से PWD दफ्तर का चक्कर काट रहा है। कभी अधिकारियों से आश्वासन मिलता है, तो कभी फाइल का बहाना। सच यह है कि तीन साल से मेहनत की कमाई उसके पसीने से छलकते पंडालों और सजावट के साथ PWD के रिकॉर्ड में कैद होकर रह गई है।
प्रश्न यह है कि जब विभाग को काम कराने के लिए इसी व्यवसायी की याद आती है तो भुगतान के समय जिम्मेदारी से क्यों मुंह मोड़ लिया जाता है? शासन और विभाग की इस लापरवाही ने न सिर्फ सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि भ्रष्टाचार और मिलीभगत की बू भी आने लगी है।
अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस मामले में टेंट व्यवसायी को न्याय दिलाएगा या फिर उसकी मेहनत को यूं ही फाइलों में दबाकर रख देगा।















