बिलासपुर : डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर प्रो. रामनारायण शुक्ल स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन

बिलासपुर। डी.पी. विप्र विधि महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर प्रोफेसर रामनारायण शुक्ल स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला का विषय था – “कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं विधि शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में हिंदी की भूमिका”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजकुमार सचदेव ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, इसका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मुरली मनोहर सिंह ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। वहीं, वरिष्ठ कवयित्री एवं साहित्यकार श्रीमती रश्मि रामेश्वर गुप्ता ने कहा कि हिंदी सहज, सरल और आत्मा को छू लेने वाली भाषा है, जिसमें हमारी संस्कृति और सभ्यता समाहित है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अन्नू भाई सोनी ने कहा कि कानून एवं चिकित्सा की किताबें भी हिंदी में होनी चाहिए, लेकिन उनमें कठिन शब्दों का प्रयोग न करके सरलतम शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी आसानी से समझ सकें।

इस अवसर पर प्रोफेसर सोनम शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की, डॉ. परमानंद पटेल ने संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन संस्था की उपप्राचार्य सुश्री सुषमा तिवारी ने किया। सभी अतिथियों का साल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *