बिलासपुर में CAT का ‘Business 3.0 – Vocal for Local’, व्यापारियों को मिलेगा सीधा फायदा

युवा शक्ति के साथ CAT बिलासपुर का नया अभियान, ‘कनेक्ट टू बिजनेस’ से मजबूत होंगे व्यापारी

बिलासपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के बैनर तले, बिलासपुर जिला इकाई द्वारा Connect to Business सीरीज़ के तहत Business 3.0 – Vocal for Local का आयोजन आज (12 सितम्बर) शाम 7 बजे होटल रेड डायमंड में किया जा रहा है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कैट बिलासपुर जिला अध्यक्ष किशोर पंजवानी, महामंत्री हीरानंद जेसिंह, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल और कैट यूथ अध्यक्ष नमित सलूजा ने संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि पिछली दो बैठकों के बाद सदस्यों के बीच लगभग ढाई करोड़ रुपये से अधिक का व्यापारिक लेन-देन हुआ है और उम्मीद है कि इस बैठक के बाद आपसी व्यापार और अधिक बढ़ेगा।

इस बार का आयोजन विशेष रूप से यूथ विंग कैट बिलासपुर की अध्यक्षता में कराया जा रहा है। अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने कहा कि CAIT पूरे देश में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” और “स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग” जैसे अभियानों को आगे बढ़ा रहा है।

कार्यक्रम को लेकर कैट प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा ने कहा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान वोकल फॉर लोकल अभियान को कैट बिलासपुर नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है। यह अभियान न केवल व्यापारियों को जोड़ता है बल्कि स्थानीय व्यापार को भी मजबूती देता है।”

यूथ विंग अध्यक्ष नमित सलूजा ने बताया कि आयोजन की सफलता हेतु युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ा गया है और टीम पूरी मेहनत कर रही है।

आयोजन से बिलासपुर के व्यापारियों को सीधा लाभ होगा और व्यापार में ग्रोथ निश्चित मानी जा रही है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *