चक्रधर समारोह में 4 सितंबर को सुश्री यामी वैष्णव देंगी कथक की मनमोहक प्रस्तुति

रायगढ़। चक्रधर समारोह की गरिमामयी प्रस्तुतियों की श्रृंखला में 4 सितंबर को राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना सुश्री यामी वैष्णव रायगढ़ घराने की विशेष प्रस्तुति देंगी। वर्तमान में वे माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय, सारंगढ़ की छात्रा हैं।

सुश्री यामी वैष्णव ने मात्र चार वर्ष की अल्प आयु से ही कथक की साधना प्रारंभ की। उन्हें यह कला गुरु-शिष्य परंपरा से उनकी गुरु माँ प्रीतिरुद्र वैष्णव, अंतर्राष्ट्रीय कला गुरु पंडित सुनील वैष्णव तथा प्राचार्य एल.डी. वैष्णव के सानिध्य में प्राप्त हुई है। यामी रायगढ़ घराने के चार स्तंभों में से एक, नृत्य आचार्य पंडित फिरतु महाराज जी की पाँचवीं पीढ़ी की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।

कम उम्र में ही यामी ने देश के कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंचों पर प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़ घराने की परंपरा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
उनकी उपलब्धियों में –

  • राष्ट्रीय कथक नृत्य कौशल महोत्सव रायपुर (2023)
  • इंटरनेशनल कल्चर हार्मनी, देशराग भिलाई (2023)
  • चक्रधर समारोह नृत्य अरिंदम (2023)
  • ऑल इंडिया डांस म्यूजिक कॉम्पिटिशन “अमृत ध्वनि” बिलासपुर (2024)
  • राष्ट्रीय कथक प्रतियोगिता, तारंगढ़ (उड़ीसा) – ओवरऑल बेस्ट अवार्ड
  • दार्जिलिंग – टाइटल ऑफ द डे
  • राष्ट्रीय प्रतियोगिता नाद मंजरी (2025)
    तथा 15 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के मंच शामिल हैं।

इस अवसर पर यामी वैष्णव के साथ कथक में प्रिया वैष्णव, प्राप्ति ब्यास, लावण्या देशमुख और अलीशु सिदार भी सहभागी होंगी। वहीं संगत में बोलों के पढ़ंत पर गुरु प्रीति वैष्णव (सारंगढ़), गायन में लाला राम लोनिया (रायपुर), तबले पर पंडित सुनील वैष्णव (बिलासपुर) एवं रुद्र वैष्णव (सारंगढ़), और सितार पर प्राचार्य पंडित लीलाधर वैष्णव (सारंगढ़) साथ देंगे।

 कार्यक्रम में शिव स्तुति, रायगढ़ घराने की आमद, पक्छी परन, दलबदल परन कलिया दमन प्रस्तुत किए जाएंगे और समापन कृष्ण भजन से होगा।

 

  • Related Posts

    मधु गुंजन 2025 सतरंग: रायगढ़ की कला परंपरा का पंचम वर्ष—750 कलाकारों के संग होने जा रहा है भव्य उत्सव!

    रायगढ़ की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर कथक घराने की परंपरा एक बार फिर सुनहरे रंग बिखेरने जा रही है। मधुगुंजन संगीत समिति रायगढ़ तथा श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय राजापारा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 4 दिवसीय नृत्य–संगीत–कला प्रतियोगिता एवं उत्सव “मधु गुंजन सतरंग 2025” का आयोजन 21 से 24 दिसंबर 2025 तक भव्य रूप से होने जा रहा है। इस पंचम संस्करण के सफल आयोजन हेतु समिति का गठन करते ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पिछले चार वर्षों से लगातार नई ऊंचाइयां छू…

    Continue reading
    CG: श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की छात्रा श्रद्धा ने CCRT की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया रायगढ़ का मान

    श्रद्धा को भारत सरकार की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, रायगढ़ घराने की उच्च कथक शिक्षा हेतु चयनित रायगढ़, छत्तीसगढ़ |  रायगढ़ की उभरती हुई बाल कथक नृत्यांगना कुमारी श्रद्धा रितुपर्णा स्वाइन ने भारत सरकार की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति (CCRT Scholarship) अर्जित कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह छात्रवृत्ति उन्हें रायगढ़ घराने की गंभीर, पारंपरिक और उच्च स्तरीय कथक शिक्षा के लिए प्रदान की गई है। श्रद्धा, रायगढ़ के राजापारा स्थित श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की पंचम वर्ष की छात्रा हैं, जो अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त नृत्याचार्य, कथकगुरु शरद…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *