बिलासपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 62वां निःशुल्क विकलांग शल्य शिविर 23 अगस्त 2025, शनिवार को जिला अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर में शुरू होगा। शिविर का शुभारंभ अपराह्न 4 बजे कलेक्टर संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता होगी।
कार्यक्रम में न्यायमूर्ति चंद्र भूषण वाजपेयी (पूर्व न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय), डॉ. सुभा गरेवाल (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बिलासपुर), तिलकेश प्रसाद भावे (संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग) एवं श्रद्धा मैथ्यू (जिला पुनर्वास अधिकारी) विशेष अतिथि होंगे।
यह शिविर स्व. मांगीबाई एवं स्व. उदयलाल अग्रवाल की पावन स्मृति में डॉ. राधेश्याम–गायत्री देवी अग्रवाल (नालोटिया परिवार) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे ऑपरेशन
शिविर में अब तक 50 से अधिक दिव्यांगजन का पंजीयन हो चुका है। शल्य क्रिया एवं परीक्षण हेतु देश-प्रदेश से कई विशेषज्ञ चिकित्सक बिलासपुर पहुँच रहे हैं, जिनमें डॉ. गुरुचरण लाल अरोरा (लखनऊ), डॉ. के. एस. वाजपेयी, डॉ. रोहित वाजपेयी (बलौदाबाजार), डॉ. हरिकृष्ण अग्रवाल, डॉ. गोपेन्द्र सिंह दीक्षित, डॉ. संतोष साहू, डॉ. विनोद पाण्डेय, डॉ. अजय पण्ड्या और डॉ. अनिल गुप्ता शामिल हैं।
सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा ऑपरेशन
शिविर में सुबह 9 बजे से ही पोलियोग्रस्त, टेढ़े-मेढ़े पैरों और अन्य विकृतियों से पीड़ित दिव्यांग बच्चों एवं युवाओं का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। 2 से 30 वर्ष तक की आयु वाले दिव्यांगजन जो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाते या घिसटकर चलते हैं, वे इस शिविर का लाभ ले सकेंगे।
निःशुल्क सुविधा
संगठन मंत्री डी. पी. गुप्ता ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों के लिए भोजन, दवाइयाँ और सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी तरह निःशुल्क होंगी।
प्रबंधन में जुटी टीम
राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ‘राजू’, संयोजक पवन नालोटिया एवं प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल सहित विद्या केड़िया, सुधा भारदा, बी. एल. गोयल, गोविंदराम मिरी, नित्यानंद अग्रवाल, राजेश पाण्डेय, बालगोविंद अग्रवाल, पवन लोहिया, संतोष अग्रवाल, पवन सुल्तानिया, रामावतार अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल, मुरारीलाल परमार और एस. वासुदेव राव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।















