
बिलासपुर।न्यूज हब इनसाइट केयर फाउंडेशन (NHICF) ने रक्षाबंधन के अवसर पर देश के सैनिकों के सम्मान में “एक राखी जवान के नाम” अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के लिए राखियाँ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से भेजी गईं।
NHICF के फाउंडर एंड डायरेक्टर पंकज खण्डेलवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को राखियों से भरा बॉक्स सौंपा। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति ने इस अभियान को और भी गरिमा प्रदान की।
इस प्रतिनिधिमंडल में
- वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र वर्मा,
- पत्रकार टिंकू बग्गा,
- साहित्यकार संजय पांडे,
- तथा दीपक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पहल केवल राखी भेजने की नहीं, बल्कि सैनिकों के प्रति समाज की आत्मीयता और कृतज्ञता प्रकट करने का माध्यम है।
NHICF के प्रतिनिधिमंडल ने कहा –
“हमारे जवान देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं। ये राखियाँ उनके लिए हमारे प्रेम और सम्मान का प्रतीक हैं।”
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने NHICF की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि
“ऐसी पहलें न केवल सैनिकों का हौसला बढ़ाती हैं, बल्कि समाज को भी जोड़ने का कार्य करती हैं।”