
शहर में गूंजेगी रफी की अमर आवाज़ – रफी नाइट 2025 आज शाम!
छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कला संगम समिति के बैनर तले ऐतिहासिक संगीतमय संध्या
पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागार में होगा भव्य आयोजन
बिलासपुर।शहरवासियों के लिए संगीतप्रेम की एक शानदार और यादगार शाम आज दस्तक देने जा रही है। सुरों के सम्राट मोहम्मद रफी को समर्पित “रफी नाइट 2025” का भव्य आयोजन आज शाम 6 बजे, शहर के प्रतिष्ठित पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागार में होने जा रहा है।
यह संगीतमय संध्या न केवल रफी साहब के अमर गीतों की श्रद्धांजलि होगी, बल्कि बिलासपुर की सांस्कृतिक भूमि पर स्थानीय प्रतिभाओं के सशक्त प्रदर्शन की गूंज भी बिखेरेगी।
🌟 स्टार कलाकारों से सजेगी सुरों की शाम
इस कार्यक्रम में बिलासपुर के सबसे प्रतिभाशाली और लोकप्रिय उभरते गायक कलाकार अपनी आवाज़ से रफी साहब के स्वर्णिम युग को जीवंत करेंगे:
🎶 जितेंद्र सिंह ठाकुर
🎶 अन्नपूर्णा ठाकुर
🎶 मयूरी खण्डेलवाल
🎶 कनक साहू
🎶 अनुपम शुक्ला
🎶 योगा आनंद साहू
🎶 ऋषि पूरी गोस्वामी
🎶 सागर साहू
🎶 दीपक मिश्रा
🎶 वर्षा तिवारी
इन सुरों की गंगा को संगीतमय आधार देने के लिए शहर के बेहतरीन म्युज़िशियन रहेंगे मंच पर –
🎹 शिवा मेश्राम,नितिन मेश्राम,गोवर्धन दादा, भूपेंद्र सिंह, और अनुपम शुक्ला।
🎼 एक आयोजन, जो बन जाएगा यादों की अमिट संध्या
इस भव्य कार्यक्रम की परिकल्पना और निर्देशन कर रहे हैं समिति के प्रेरणास्त्रोत परमवीर मरहास, जिनके नेतृत्व में दीपक जावलकर, दिलीप सराफ, और जितेंद्र सिंह ठाकुर जैसे समर्पित सांस्कृतिक योद्धाओं ने इसे संभव बनाया है।
-🔔 बिलासपुर तैयार हो जाइए – आज सुर, संगीत और श्रद्धा का संगम होगा
शहरवासियों से अपील है कि समय से पहुंचकर इस अविस्मरणीय शाम का हिस्सा बनें और अपने परिवार सहित रफी साहब के कालजयी गीतों में डूबकर एक सांस्कृतिक पर्व का आनंद लें।
प्रवेश नि:शुल्क है, लेकिन सीटें सीमित हैं – इसलिए समय पर पहुंचकर अपनी जगह सुरक्षित करें।
-🗓️ तारीख: आज
🕕 समय:शाम 6 बजे
📍 स्थान: पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागार, बिलासपुर
🎙️ आइए, मोहम्मद रफी के सुरों में एक शाम के लिए फिर लौट चलें उस सुनहरे युग में, जहां गीतों में आत्मा बसती थी।