
बिलासपुर। वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी और पूर्व ISS रमेश चंद्र श्रीवास्तव को विश्व हिंदी परिषद, नई दिल्ली (भारत) की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा ‘साहित्य एवं समाजसेवी रत्न’ सम्मान से विभूषित किया गया है। यह सम्मान उन्हें साहित्यिक समीक्षा, आलोचना तथा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्ति पर श्री श्रीवास्तव ने कहा –
“भारत सरकार की सेवा से निवृत्त होने के बाद मैंने साहित्य की समीक्षा और आलोचना पर कुछ अकिंचन कार्य किए। छत्तीसगढ़ राज्य के विद्वानों तथा विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली द्वारा मेरे सृजन पर सहमति जताते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया, जो मेरे लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। मैं सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।”
इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल थीं, जिनमें –
- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति डॉ. चन्द्रभूषण वाजपेयी,
- थावे विद्यापीठ विहार के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक,
- विश्व हिंदी परिषद छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्षा डॉ. संगीता बनाफर,
- साहित्यसेवी डॉ. ए.के. यदु,
- NHICF नेशनल प्रेस क्लब के संस्थापक पंकज खंडेलवाल और उनकी टीम प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बिलासपुर स्थित सागा लेआउट, शुभम विहार निवासी श्रीवास्तव की यह उपलब्धि साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में प्रेरणादायक मानी जा रही है।