बिलासपुर: सलमा की चीख कौन सुनेगा? जब इंसाफ की तलाश में मां को दर-दर भटकना पड़े

बिलासपुर की सड़कों पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मां – फातिमा – अपनी मृत बेटी सलमा के लिए न्याय की गुहार लगाती घूम रही है। उसकी आंखों में आंसू नहीं, बल्कि इंसाफ की आग है। यह कहानी सिर्फ एक महिला की मौत की नहीं, बल्कि सिस्टम, समाज और संवेदना के पतन की भयावह तस्वीर है।

सलमा की मौत को ‘खुदकुशी’ बताने की कोशिश हो रही है, लेकिन उसके शरीर पर मिले जख्म चीख-चीख कर बता रहे हैं कि यह एक “धीमी हत्या” थी – जो 12 साल पहले शुरू हुई और अब दम तोड़ गई। एक धार्मिक मुखौटे के पीछे छिपे ‘दरिंदे मौलाना बशीर’ पर लगे आरोप सिर्फ सलमा की हत्या तक सीमित नहीं हैं – महिलाओं से दुर्व्यवहार, बच्चों से छेड़छाड़, अवैध संपत्तियों का निर्माण और मदरसे की आड़ में भय और आतंक का कारोबार… क्या ऐसे लोगों के लिए समाज में कोई जगह होनी चाहिए?

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा दिए गए आश्वासन सराहनीय हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या न्याय महज़ आश्वासनों से मिलेगा? या फिर ये भी किसी फाइल में दबा मामला बनकर रह जाएगा? अस्पताल प्रबंधन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जहां एक ही मौत पर तीन अलग-अलग रिपोर्टें तैयार कर दी गईं। यह चौंकाने वाला तथ्य है, जो इस केस में “प्रणालीगत साजिश” की आशंका को और मजबूत करता है।

यह सिर्फ सलमा की लड़ाई नहीं है – यह हर उस महिला की लड़ाई है, जो घरेलू हिंसा, धार्मिक पाखंड और सामाजिक चुप्पी की शिकार है। जब समाज के भीतर ही एक महिला की हत्या को ‘निजी मामला’ कहकर नजरअंदाज किया जाने लगे, तो यह हमारी चेतना पर सबसे बड़ा सवाल है।

धन्य है वह समाज, जिसने फातिमा का साथ देने की हिम्मत दिखाई। अब समय है कि सिर्फ बयान नहीं, बल्कि कार्रवाई हो।
मौलाना बशीर जैसे पाखंडियों को बेनकाब कर सलाखों के पीछे भेजना न सिर्फ सलमा के लिए न्याय होगा, बल्कि समाज के लिए चेतावनी भी।

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: श्रावण के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, भक्तिमय वातावरण में गूंजे ‘बोल बम’ के जयकारे पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने विधिवत किया अभिषेक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

    बिलासपुर, शुभम विहार। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, सागा लेआउट, शुभम विहार में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां संपूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक, पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने रूद्राभिषेक कर श्रावण मास के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “शास्त्रों में श्रावण मास को साधना, उपासना और शिवभक्ति के लिए श्रेष्ठ काल माना गया है। संपूर्ण…

    Continue reading
    बिलासपुर: मित्रता दिवस पर महिलाओं की प्रतिभा को मिला मंच, ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ द्वारा रंगारंग आयोजन

    बिलासपुर। महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और मित्रता दिवस के अवसर को खास बनाने के उद्देश्य से ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ संस्था द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक किरण पाठक और प्रीती ठक्कर रहीं, जिन्होंने महिलाओं के लिए मेंहदी, राखी थाली सजावट, स्वीट डिश मेकिंग और लकी गेम जैसी अनेक रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री किरण सिंह थीं। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में चुन्नी मौर्या और बिना ठक्कर उपस्थित रहीं। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन जज रीना शाव द्वारा…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *