
बिलासपुर। वार्ड नंबर 51, राजकिशोर नगर स्थित तुलसी आवास के तीसरे ब्लॉक में जलभराव और गंदगी ने निवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है। बरसात के मौसम में सड़कों पर भरा गंदा पानी न केवल आवागमन में बाधा बन रहा है, बल्कि बीमारियों का कारण भी बनता जा रहा है। खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्लॉक-3 की सड़कों की हालत बेहद खराब है। सीसी रोड जगह-जगह से टूट चुकी है और सड़क में गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा। इसके उलट अन्य ब्लॉकों में ढाल युक्त सड़क निर्माण होने के कारण जलभराव जैसी स्थिति नहीं है।
निवासियों का कहना है कि समस्या को लेकर वे कई बार वार्ड पार्षद और नगर निगम प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पानी सड़कों से होता हुआ घरों तक पहुंच रहा है, जिससे घरों में बदबू फैल रही है और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
प्रशासनिक उदासीनता से नाराज़ लोग
लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही अब बर्दाश्त के बाहर हो गई है। जब वे जोन कमिश्नर से मिलने जाते हैं, तो मुलाकात नहीं होती और फोन करने पर भी जवाब नहीं मिलता। “कमीश्नर तो कमीश्नर हैं, फोन तक रिसीव नहीं करते,” — एक निवासी ने नाराज़गी जताते हुए कहा।
स्थानीय लोगों ने स्पष्ट शब्दों में प्रशासन से मांग की है कि सीसी रोड को तुरंत ढाल नुमा बनाया जाए ताकि जल निकासी की समस्या से निजात मिल सके। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।