बिलासपुर: 10 से भी अधिक स्वर्ण पदक कला विकास केंद्र बिलासपुर के नाम

बिलासपुर की बेटियों ने उज्जैन में लहराया बिलासपुर का परचम 

बिलासपुर: बीते दिन उज्जैन मध्य प्रदेश मे आयोजित 2 दिवसीय अखिल भारतीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता नृत्योदय-2023 मे कला विकास केंद्र बिलासपुर के सभी प्रतिभागियों ने गुरु सुश्री वासंती वैष्णव एवं गुरु पं. सुनील वैष्णव के निर्देशन मे अपनी उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया एवं अनेकों पुरस्कार अपने नाम किए. कला विकास केंद्र के सब जूनियर वर्ग की छात्राओं में प्रथम आदया गुप्ता, तृतीय दिव्यनशी नंदा, साथ ही कला विकास केंद्र के युगल जोड़ी प्रज्ञा बेगौर एवं समृद्धि बेगौर प्रथम रहे। वहीं, जूनियर वर्ग में प्रांसि फुलर, प्रीनशी तिवारी, नित्या शुक्ला एवं लक्षित गौडा/प्रथम रहीं. इनके साथ ही प्रभनूर कौर सलूजा द्वितीय रही एवं सीनियर वर्ग मे दीपिका चौहान एवं/भूमि पंजवानी प्रथम रही. साथ ही युगल नृत्य में प्रांजलि गुप्ता और मानसी दगोरे द्वितीय साथ ही ओपन वर्ग मे मीनाक्षी महंत को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ ।

  • Related Posts

    बिलासपुर: खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का भव्य शुभारंभ

    बिलासपुर, 20 मार्च: खेलो इंडिया राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का रंगारंग और भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी। मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने की सराहना उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और खेलों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की यह पहल सराहनीय है।…

    Continue reading
    बिलासपुर: जूनियर महिला डॉक्टर से यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत खारिज

    बिलासपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय ने सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। मामला सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज का है, जिन्होंने महिला डॉक्टर को परीक्षा में कम अंक देने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता ने पहले सिम्स की विशाखा कमेटी में शिकायत की थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, आरोपित की हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने सीएम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *