
6 जून से रायपुर में शुरू होगा छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CCPL) 2025 के दूसरे संस्करण के लिए बिलासपुर बुल्स टीम का भव्य लॉन्च 29 मई को होटल सिल्वर ऑक में किया गया। टीम लॉन्चिंग समारोह में शहर की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी उपस्थित रहे। सभी ने टीम की जर्सी का विमोचन कर बिलासपुर बुल्स के नए सत्र की शुरुआत की।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया ने बताया कि CCPL का यह दूसरा संस्करण 6 जून से 15 जून 2025 तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले वर्ष की उपविजेता रही बिलासपुर बुल्स इस बार खिताब जीतने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी।
इस वर्ष की प्रतियोगिता की खास बात यह है कि सभी मैचों का प्रसारण सोनी टेन और सोनी लिव पर किया जाएगा। साथ ही, DRS सिस्टम की सुविधा और BCCI के आधिकारिक अंपायर एवं मैच रेफरी मौजूद रहेंगे, जिससे सभी मुकाबले अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होंगे।
विजेता टीम को ₹15 लाख और उपविजेता को ₹11 लाख की इनामी राशि के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।
टीम लॉन्चिंग समारोह में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में बिलासपुर में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाएंगे और इसके लिए ज़मीन चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिलासपुर के खिलाड़ियों में असीम प्रतिभा है, और यह टीम इस बार खिताब जीतकर शहर को गौरवान्वित करेगी।
बिलासपुर बुल्स के कप्तान शशांक सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से टीम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार टीम बीते अनुभवों से सीखकर मैदान में उतरेगी और जीत हासिल करेगी।
इस अवसर पर क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, ओ.पी. यादव, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, अनूप चढ़ा, विनय गायकवाड, प्रिंस टुटेजा, शरद मुरारका, दिलीप सिंह सहित कई पदाधिकारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।