
बिलासपुर: जिला कार्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर एवं एडीएम आर.ए. कुरूवंशी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शासकीय सेवा में अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिवार की ओर से मंथन सभाकक्ष में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कुरूवंशी के व्यक्तित्व एवं प्रशासनिक कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुरूवंशी ने लगभग सभी बड़े जिलों में अपनी सेवा देते हुए संवेदनशील और प्रभावशाली प्रशासनिक कार्यप्रणाली की मिसाल कायम की है। कलेक्टर ने उन्हें युवा अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
विदाई समारोह में कुरूवंशी ने अपने सेवाकाल के अनुभव और संस्मरण साझा किए, जो उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रेरित कर गए।
इस अवसर पर कलेक्टर अग्रवाल ने उन्हें शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
सेवानिवृत्त होने वाले अन्य अधिकारियों में शामिल हैं
एम.एल. कुसरे, सीजीएम, उद्योग विभाग
डॉ. प्रमोद तिवारी, सीएमएचओ
जी.आर. चन्द्रा, अधीक्षक, समाज कल्याण विभाग
कमल परवार, सहायक अधीक्षक, जिला कार्यालय
प्रमोद दुबे, सहायक वर्ग-2
जिला कार्यालय परिवार की ओर से सभी अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई और उनके दीर्घायु एवं सुखद भविष्य की कामना की गई।