बिलासपुर: खाना बनाने गए युवक को गरम तेल में धकेला, गंभीर रूप से झुलसा – दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

बिलासपुर। शादी समारोह में खाना बनाने गए एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। ग्राम खोहनिया स्थित उच्चभट्ठी शादी घर में खाना बनाने पहुँचे भरत रजक और उसके साथी अचानक हुए विवाद में हिंसा के शिकार हो गए।

मामले के अनुसार, अमन केंवट जब दोसा बना रहा था, उसी दौरान जितेन्द्र यादव और रामकुमार यादव ने “अच्छा दोसा नहीं बनवा रहे हो” कहकर पहले तो भरत रजक के साथ गाली-गलौच शुरू किया और फिर हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए उसे गरम तेल से भरी कड़ाही में धक्का दे दिया। इस दर्दनाक घटना में भरत रजक का पेट, कमर, चेहरा और दोनों हाथ गंभीर रूप से जल गए।

घायल भरत को तत्काल सीपत के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे बीटीआरसी अस्पताल, बिलासपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, भरत 15 दिनों से अधिक समय तक तीव्र पीड़ा में रहा और फिलहाल कार्य करने में असमर्थ है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पीड़ित के बेडहेड टिकट और चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर धारा 118(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। इसके बाद दोनों आरोपियों – जितेन्द्र यादव और रामकुमार यादव – को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन विवेचना जारी है और न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।

जल्द होगा खुलासा 

शासन को चूना लगाने वाले राजस्व अफसरों (शेष नारायण जायसवाल, शशिभूषण सोनी) के मामले को दबाने वाला कौन? 

भांडा फूटा

बदमाश राजस्व अधिकारी से ईमानदारी की खाल ओढ़कर घुमने वाले ढोंगी ने ली चुपके से मोटी रकम– सूत्र  

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *