
- बिलासपुर: तोरवा की निवासी मीना गंगवानी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते टुटपुंजिया जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी, डुलाराम मोटवानी, महेंद्र मोटवानी और राजेन्द्र मोटवानी के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत तोरवा थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में सभी आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद खसरा नंबर 445 से जुड़ा है जो मीना गंगवानी के नाम पर दर्ज है। पीड़िता का आरोप है कि अमानवीय व्यवहार करने वाले नरेंद्र मोटवानी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से इस जमीन पर सीमांकन आदेश करवा लिया। आरोप यह भी है कि तहसीलदार कोर्ट में फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए आवेदन प्रस्तुत किया गया और एक अज्ञात महिला को मीना गंगवानी के रूप में खड़ा कर आदेश शीट में हस्ताक्षर भी करवाए गए।
इस गंभीर प्रकरण में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, 29 अप्रैल को बिलासपुर हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जिससे अब उनकी गिरफ्तारी की संभावना तेज हो गई है।
पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।