
बिलासपुर: न्यूज़ हब इनसाइट की टीम को एक FIR की प्रति प्राप्त हुई, जिसके अनुसार, टिकरापारा निवासी लोहे के व्यापारी तुषार सलूजा उर्फ ऋषि के साथ बीती रात एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है। घटना रात लगभग 12:45 बजे की है जब तुषार सलूजा, सिंधी ढाबा चकरभाठा से भोजन कर अपने घर लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, रास्ते में उन्हें उनके परिचित रौनक छाबड़ा का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि मयंक गुप्ता का जन्मदिन मनाना है और उन्हें केक कटवाने के लिए विद्यानगर बुलाया गया। तुषार अपने मित्र रमन सलूजा के साथ वहां पहुंचे, लेकिन जैसे ही वे मयंक गुप्ता के निवास के पास पहुँचे, रौनक छाबड़ा और अंशु खनुजा ने उन्हें देखकर मां-बहन की अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया।
FIR की प्रति के अनुसार, जब तुषार ने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में तुषार को दाहिने हाथ, छाती और गर्दन पर चोटें आई हैं। घटना स्थल पर मौजूद उनके मित्र रमन सलूजा ने बीच-बचाव कर तुषार को हमलावरों से बचाया।
घटना के संबंध में तुषार सलूजा ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ BNS 2023 की धारा 296,351(2), 115(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है ।