बिलासपुर: पंकज सिंह गिरफ्तार

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने एक बड़े अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का प्रमुख आरोपी पंकज सिंह को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह ने अवैध शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार किया था, जो विभिन्न राज्यों में फैल चुका था।उक्त लेख बिलासपुर प्रशासन से मिली विज्ञप्ति के अनुसार लिखा गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज सिंह के खिलाफ लंबे समय से संगठित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी मिल रही थी। गिरोह ने नगरीय निकाय चुनावों में उपयोग के लिए अवैध शराब मंगवाने का काम किया था। जांच में सामने आया कि दुबई स्थित एक कंपनी के आदेश पर गोवा से भूटान भेजी जा रही थी अवैध शराब की खेप, जो बीच रास्ते में पकड़ी गई।

यह मामला तब सामने आया जब 10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। जांच में 480 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने छतौना क्षेत्र में एक कंटेनर ट्रक को रोका, जिसमें 990 पेटियां शराब मिलीं। कंटेनर के दस्तावेजों की जांच के बाद यह पाया गया कि 1000 पेटियों का उल्लेख था, लेकिन केवल 990 पेटियां ही मौके पर पाई गईं।

आरोपी ट्रक चालक शिव कुमार सैनी ने पूछताछ में बताया कि उसे 30-40 पेटी शराब बिलासपुर में खाली करने के लिए कहा गया था और बदले में 50,000 रुपये मिलेंगे। इस मामले में पंकज सिंह और अन्य आरोपियों के बैंक खातों की जांच से यह बात सामने आई कि वे इस गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद, आरोपी पंकज सिंह को रायपुर में VIP रोड स्थित एक कॉलोनी से पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। मामले की जांच अब भी जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए, वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार के माध्यम से दुबई और भूटान की कंपनियों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया वृक्षारोपण, दिया मातृत्व और प्रकृति प्रेम का संदेश

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…

    Continue reading
    बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!

    https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *