बिलासपुर: यूनिटी हॉस्पिटल में 15 दिन तक नए मरीजों की भर्ती और ऑपरेशन पर रोक

यूनिटी हॉस्पिटल में नर्सिंग छात्रा की मौत का मामला

जांच कमेटी ने जिला प्रशासन को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

 

बिलासपुर: यूनिटी हॉस्पिटल बिलासपुर के संबंध में स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबर कि डॉक्टरों की लापरवाही एनेस्थिसिया देते ही कोमा में चली गई स्टूडेंट, दो दिन बाद हुई मौत शीर्षक से प्रकाशित समाचार में यूनिटी हॉस्पिटल बिलासपुर के द्वारा नर्सिंग छात्रा किरण वर्मा के गले में थायराइड गांठ की सर्जरी के लिए एनेस्थिसिया दिया गया था। तत्पश्चात् कोमा में जाने के कारण मौत होने के संबंध में लेख है।

उक्त प्रकरण के संबंध में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर द्वारा टीम गठित कर जॉच कराने के निर्देश दिए गए हैं। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर के निर्देश पर प्रकरण की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है।

जांच टीम के निम्नलिखित सदस्यों (1) डॉ. अनिल गुप्ता भेषज विशेषज्ञ और सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बिलासपुर (2) डॉ. विजय मिश्रा नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट (3) डॉ. मनीष श्रीवास्तव ईएनटी विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय (4) डॉ. रेणुका सेमुएल (स्त्रीरोग) सदस्य निरीक्षण दल नर्सिंग होम एक्ट (5) डॉ. उमेश साहू निश्चेतना विशेषज्ञ (6) डॉ. सौरभ शर्मा (सदस्य निरीक्षण दल नर्सिंग होम एक्ट) के द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच टीम द्वारा उक्त प्रकरण की जांच कर प्राथिमिक रिर्पोट प्रस्तुत की गई है तथा प्रकरण की पूर्ण जांच प्रक्रियाधीन है।

डॉ. प्रमोद तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच समिति की प्राथमिक रिर्पोट को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने प्रकरण की गंभीरता एवं प्राथमिक जांच रिर्पोट को देखते हुए यूनिटी हॉस्पिटल बिलासपुर का 15 दिवस हेतु नये मरीजों को भर्ती करने एवं आपरेशन थियेटर का संचालन किये जाने की अनुमति नही दिये जाने के निर्देश दिये हैं। प्रकरण की पूर्ण जांच उपरांत छ.ग. राज्य उपचर्या गृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 एवं नियम 2013 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

यूनिटी अस्पताल में तत्काल प्रभाव से आगामी 15 दिवस के लिए नये मरीजों को भर्ती किये जाने एवं आपरेशन थियेटर का संचालन बंद कराया गया है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *