T0068 टेंडर के साथ-साथ T0067, T0065, T0064 और T0066 में भी नियमों के खिलाफ की गई छेड़छाड़- शिकायतकर्ता
बिलासपुर। PWD संभाग क्रमांक-2 द्वारा जारी मैन्युल टेंडर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मेसर्स इमरान खान के संचालक ने टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शिकायत पत्र के अनुसार, PWD संभाग क्रमांक-2 से जारी निविदा क्रमांक T0068 में मेसर्स इमरान खान के संचालक ने विधिवत भाग लिया था। यह टेंडर 28 जनवरी 2025 को खुलना था, लेकिन उस समय नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता लागू थी। विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि आचार संहिता हटने के बाद टेंडर खोला जाएगा।
हालांकि, बाद में बिना किसी सूचना के टेंडर खोल दिया गया। जब इसकी जानकारी मेसर्स इमरान खान के संचालक को मिली, तो उन्होंने विभाग से संपर्क किया, जहां उन्हें बताया गया कि टेंडर दस्तावेजों में TDR (टेंडर डिपॉज़िट रसीद) नहीं लगी थी।
TDR जमा करने का दावा, फिर भी टेंडर से बाहर!
शिकायतकर्ता का कहना है कि टेंडर में शामिल होने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज, including TDR, पहले ही जमा कराए जा चुके थे। इसके बावजूद, उनके टेंडर को अमान्य घोषित कर दिया गया।
अन्य टेंडर में भी अनियमितताओं का आरोप
PWD की टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए, मेसर्स इमरान खान के संचालक ने यह भी आरोप लगाया कि
इस टेंडर के साथ-साथ T0067, T0065, T0064 और T0066 में भी नियमों के खिलाफ छेड़छाड़ की गई।
गुपचुप तरीके से टेंडर के रेट में बदलाव कराया गया।
PWD के जिम्मेदार अधिकारियों ने मिलीभगत कर ठेकेदारों के हितों को नुकसान पहुंचाया।
उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग
अब देखने वाली बात यह होगी कि PWD के उच्चाधिकारी इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं। यदि समय रहते इस मामले की सटीक जांच नहीं हुई, तो यह PWD विभाग की छवि को और धूमिल कर सकता है।
ऐसे मामलों से छत्तीसगढ़ शासन की छवि पर भी दाग लगता है, इसलिए शासन और सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों को इन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। इससे न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, बल्कि गैरकानूनी तरीकों से टेंडर हासिल करने की प्रवृत्ति भी खत्म होगी।
अगले अंक में PWD संभाग-2 के और कारनामों को उजागार करेंगे, पढ़ते रहिए जनता की आवाज को प्राथमिकता से उठाने वाले “न्यूज़ हब इनसाइट” को
बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…
बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…