
बिलासपुर। उद्योगपति प्रवीण झा ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि इस वर्ष, वे 21 भव्य बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को निःशुल्क अयोध्या यात्रा पर ले जाएंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि यात्रा पूर्णतः निःशुल्क होगी, जिसमें श्रद्धालुओं को भोजन, नाश्ता, ठहरने की सुविधा, तथा दर्शन के बाद सुरक्षित वापसी की संपूर्ण व्यवस्था प्रबिदान की जाएगी। यात्रा के लिए 18 से 65 वर्ष के आयु वर्ग के स्वस्थ श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण 8 मार्च से प्रारंभ होगा और यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
प्रवीण झा ने कहा कि हर वर्ष रामनवमी के मौके पर 1008 श्रद्धालुओं को अयोध्या निःशुल्क भेजा जाएगा। इस यात्रा की शुरुआत 5 अप्रैल को होगी, और पुलिस मैदान से लगभग 21 बसों और कई कारों के जरिए श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजा जाएगा।
प्रवीण ने बताया कि बिलासपुर के श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में ठहरने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।
पंजीकरण विवरण यात्रा के लिए पंजीकरण 8 मार्च से अंजनी ई प्लाजा, प्रथम तल, एफएफ 24, सीएमडी चौक, तारबाहर थाना के पास किया जा सकता है। पंजीकरण में आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।