बिलासपुर शहर में गूंजेंगी ग़ज़लें: 20 फरवरी को होगा राष्ट्रीय स्तर का ग़ज़ल प्रोग्राम “शाम-ए-ग़ज़ल”

6 साल की मयंशी खण्डेलवाल की गज़ल प्रस्तुति, सबको चौंकाएगी उसकी मासूमियत और हुनर

बिलासपुर। ग़ज़ल प्रेमियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। शहर में जल्द ही नेशनल लेवल का ग़ज़ल प्रोग्राम “शाम-ए-ग़ज़ल” देवकीनदंन दीक्षित सभा भवन में 20 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में उभरते ग़ज़ल गायकों की मौजूदगी रहेगी। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कला संगम समिति के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ठाकुर और परमवीर मरहास  ने मीडिया को दी । 

पदाधिकारियों ने बताया कि ग़ज़ल प्रेमियों की डिमांड पर आयोजित किए जा रहे इस प्रोग्राम का उद्देश्य लोगों को साहित्य, संगीत और ग़ज़ल की गहराई से जोड़ना है। “शाम-ए-ग़ज़ल” में श्रोताओं को ग़ज़ल की खूबसूरती, दर्द और मोहब्बत के एहसास से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

उभरते ग़ज़ल गायकों की प्रस्तुति 

जितेंद्र कुमार ठाकुर और परमवीर मरहास  से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में उभरते ग़ज़ल गायक अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। आयोजन समिति ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम में आशा भोसले, गुलाम अली और मेहँदी हसन की गजलों  को पेश किया जाएगा। श्रोता यहां बेहतरीन शेरो-शायरी और सुरों की मिठास का आनंद उठा सकेंगे।

आयोजन की तैयारी जोरों पर

आयोजन समिति ने बताया कि “शाम-ए-ग़ज़ल” को शहर के प्रतिष्ठित स्थान देवकीनदंन सभा भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए शहरवासियों में खासा उत्साह है। 

संस्कृति और कला को बढ़ावा देने का प्रयास

“शाम-ए-ग़ज़ल” न केवल संगीत प्रेमियों को एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि कला और संस्कृति के प्रसार का माध्यम भी बनेगा। यह कार्यक्रम ग़ज़ल की गहराई और उसकी जादुई प्रस्तुति का अनुभव करने का बेहतरीन मौका होगा।

तो तैयार हो जाइए! जल्द ही शहर में ग़ज़ल की अद्भुत शाम आपका इंतजार कर रही है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: श्रावण के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, भक्तिमय वातावरण में गूंजे ‘बोल बम’ के जयकारे पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने विधिवत किया अभिषेक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

    बिलासपुर, शुभम विहार। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, सागा लेआउट, शुभम विहार में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां संपूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक, पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने रूद्राभिषेक कर श्रावण मास के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “शास्त्रों में श्रावण मास को साधना, उपासना और शिवभक्ति के लिए श्रेष्ठ काल माना गया है। संपूर्ण…

    Continue reading
    बिलासपुर: मित्रता दिवस पर महिलाओं की प्रतिभा को मिला मंच, ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ द्वारा रंगारंग आयोजन

    बिलासपुर। महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और मित्रता दिवस के अवसर को खास बनाने के उद्देश्य से ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ संस्था द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक किरण पाठक और प्रीती ठक्कर रहीं, जिन्होंने महिलाओं के लिए मेंहदी, राखी थाली सजावट, स्वीट डिश मेकिंग और लकी गेम जैसी अनेक रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री किरण सिंह थीं। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में चुन्नी मौर्या और बिना ठक्कर उपस्थित रहीं। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन जज रीना शाव द्वारा…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *