बिलासपुर: लोफंदीवासियों का आरोप, मौत फ़ूड पॉइज़निंग से नहीं, बल्कि जहरीली शराब पीने से हुई

 बिलासपुर: कांग्रेस नेता विजय केशरवानी ने मीडिया को बताया कि  लोफंदी गांव में जहरीली शराब से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया की अगुवाई में जांच दल का गठन किया है। सोमवार को दूसरी बार कांग्रेस जांच दल ने लोफंदी का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

गांव में पसरा सन्नाटा, परिवारों की हालत दयनीय

विजय केशरवानी ने बताया कि जांच दल जब लोफंदी पहुंचा, तो गांव में मातम का माहौल था। पीड़ित परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है, कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहा। जांच दल ने राज्य सरकार से मृतकों के परिवार को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है। यदि जल्द ही राहत नहीं मिली, तो जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले “पदयात्रा” निकालने की चेतावनी दी गई है।

जांच दल की रिपोर्ट में उठाए गए प्रमुख सवाल

कांग्रेस जांच दल ने इस मामले की विस्तृत पड़ताल की और कई सवाल खड़े किए:

  • जहरीली शराब पीने से कुल कितने ग्रामीणों की मौत हुई और कितने लोग अस्पताल में भर्ती हैं?
  • पहली मौत कब और किसकी हुई, पुलिस ने इसे किस कारण दर्ज किया?
  • क्या सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया या कुछ का अंतिम संस्कार बिना जांच के कर दिया गया?
  • पुलिस और प्रशासन को इस घटना की जानकारी कब मिली और क्या उचित कदम उठाए गए?
  • क्या अवैध शराब के कारोबार को पुलिस और आबकारी विभाग की शह प्राप्त थी?
  • अब तक कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया और क्या पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई?
  • क्या सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी या मामला दबाने की कोशिश हो रही है?

मुआवजा नहीं तो कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

जांच दल के संयोजक विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक रश्मि सिंह, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक और कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू ने राज्य सरकार से मांग की कि मृतकों के परिवारों को तुरंत मुआवजा दिया जाए।

मृतकों में कोमल पटेल, बलदेव पटेल, देव कुमार पटेल, कन्हैया पटेल, कोमल देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, बुधराम पटेल, रामू सुनहरे और पवन कश्यप शामिल हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा नहीं दिया गया, तो कांग्रेस पदयात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

 

महिलाओं की बाइट

  • Related Posts

    बिलासपुर: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया वृक्षारोपण, दिया मातृत्व और प्रकृति प्रेम का संदेश

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…

    Continue reading
    बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!

    https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *