पत्रकार हत्याकांड : छत्तीसगढ़ राज्य पत्रकार महासंघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, परिवार को मुआवजा देने की मांग

मुकेश चंद्राकर की हत्या पर बिलासपुर के पत्रकारों का आक्रोश, मौन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से आक्रोशित बिलासपुर के पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ राज्य पत्रकार महासंघ के बैनर तले आज, 6 जनवरी को मौन रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से पत्रकारों ने अपनी एकजुटता और विरोध जताया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंची, जहां कलेक्टर अवनीश शरण को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में रखी गई मांगे

ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने निम्नलिखित प्रमुख मांगे रखीं:

  1. मुकेश चंद्राकर के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि उनके परिवार को इस संकट से उबरने में मदद मिल सके।
  2. प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, ताकि भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

मौन रैली में पत्रकारों की बड़ी संख्या

इस रैली में बिलासपुर के सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखा और इस हत्या की निंदा की। पत्रकारों ने कहा कि यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि यह पत्रकारिता पर किया गया सीधा हमला है।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग तेज

पत्रकारों ने बताया कि यह समय की मांग है कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए। इससे न केवल पत्रकारों को संरक्षा मिलेगी, बल्कि वे निडर होकर सच को सामने ला सकेंगे।

कलेक्टर का आश्वासन

कलेक्टर अवनीश शरण ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रशासन भी गंभीर है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन 

 पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करने आज छत्तीसगढ़ राज्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा, प्रदेश महासचिव पंकज खण्डेलवाल की उपस्थिति में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

पत्रकारों की एकजुटता

इस रैली ने पत्रकारों की एकता और उनकी जिम्मेदारी को दर्शाया। सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है, क्योंकि वे समाज के चौथे स्तंभ के रूप में सत्य को उजागर करने का कार्य करते हैं।

मुकेश चंद्राकर की हत्या के खिलाफ इस प्रदर्शन ने पूरे प्रदेश में एक बड़ा संदेश दिया है और सरकार से ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई है।

ये पत्रकार भी रहे उपस्थित 

इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा, उपाध्यक्ष डब्बू ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, प्रदेश महासचिव पंकज खंडेलवाल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, प्रदेश सचिव हिराजी राव सादफले, प्रदेश सचिव मोहम्मद इसराइल (बबलू), मनीष शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष) बिलासपुर प्रेस क्लब, सुधीर तिवारी, कमलेश लवाहतरे, यू मुरली राव भारतेंदु कौशिक, कमलदुसेजा, कुलदीप सिंह ठाकुर, गौतम बोंद्रे,अजय साहू, जितेंद्र पोर्ते, निर्मल सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे सहित इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मिडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया वृक्षारोपण, दिया मातृत्व और प्रकृति प्रेम का संदेश

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…

    Continue reading
    बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!

    https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *