CG: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में अहम मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का सच

मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में अहम मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का सच

CG: छत्तीसगढ़ के चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष जांच टीम (SIT) ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश वही ठेकेदार है, जिसकी सेप्टिक टैंक में मुकेश का शव पाया गया था।

200 सीसीटीवी और 300 मोबाइल नंबरों की जांच के बाद गिरफ्तारी

SIT ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए व्यापक स्तर पर जांच की। टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और 300 से अधिक मोबाइल नंबरों का गहन विश्लेषण किया। इसी आधार पर सुरेश चंद्राकर की लोकेशन ट्रेस कर उसे हैदराबाद से हिरासत में लिया गया। यह गिरफ्तारी देर रात हुई और इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा

मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस हत्या की क्रूरता को उजागर कर दिया है। रिपोर्ट में पता चला कि हत्यारों ने मुकेश को बेरहमी से प्रताड़ित किया था।

  • लीवर के चार टुकड़े पाए गए।
  • पांच पसलियां टूटी हुई थीं।
  • सिर में 15 फ्रैक्चर थे।
  • गर्दन भी टूटी हुई थी।

यह साफ है कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई।

पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं तीन आरोपी

इस मामले में पुलिस ने पहले ही मुकेश के चचेरे भाई रितेश चंद्राकर और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

मामले में आगे क्या?

SIT अब सुरेश चंद्राकर से पूछताछ कर रही है और यह उम्मीद की जा रही है कि जांच में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाएगा।

मामले ने समाज को झकझोरा

मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पत्रकारिता जगत और समाज को हिला कर रख दिया है। इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुकेश भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे, और उनकी यह हत्या सच को दबाने की एक साजिश मानी जा रही है।

 

  • Related Posts

    CG: कांग्रेस के 41 जिलों में बड़ा बदलाव—क्या नई टीम पार्टी की सांसों में नई ऊर्जा भरेगी?

      छत्तीसगढ़ की राजनीति में आजमाए हुए चेहरों से लेकर नए नेताओं तक—कांग्रेस ने एक साथ 41 जिलों में नया नेतृत्व तैनात करके यह साफ कर दिया है कि संगठन अब आधे-अधूरे प्रयोगों पर नहीं, बल्कि बूथ से लेकर जिला स्तर तक ठोस पकड़ बनाने की कोशिश में है। यह बदलाव सिर्फ एक सूची नहीं है—यह पार्टी की दबी हुई बेचैनी, ठहराव की थकान और नई उम्मीदों की खिड़की खोलने की कोशिश भी है। क्या नए कप्तान कांग्रेस की दिशा बदल पाएंगे? कांग्रेस ने लंबे समय…

    Continue reading
    CG: राजिम में राष्ट्रीय सेमिनार का सफल समापन — “प्रकृति, विकृति और संस्कृति—तीनों में ‘कृति’ का संकेत”—डॉ. विनय कुमार पाठक

    राजिम। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम में PM-USHA द्वारा प्रायोजित “सतत् विकास के लिए पर्यावरण प्रबंधन” विषयक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार (6–8 नवम्बर) का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम संस्था प्रमुख डॉ. सविता मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि थावे विश्वविद्यालय, बिहार के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक ने कहा—“वन के बिना जीवन अधूरा है। प्रकृति, विकृति और संस्कृति—इन तीनों शब्दों में ‘कृति’ निहित है। जब मानव व्यवहार संतुलित व उत्तरदायी होता है तभी प्रकृति से सामंजस्य संभव है।” विशिष्ट अतिथि डॉ. गोवर्धन…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *