बिलासपुर: श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल द्वारा दो दिवसीय आनंद मेला 2024 का हुआ शुभारंभ

अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के नेतृत्व में मण्डल द्वारा 16 ज़रूरतमंदों को दिए गए ई-रिक्शा एवं मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

बिलासपुर: श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा एसईसीएल वसंत विहार स्थित खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला 2024 का आज शुभारंभ किया गया। आनंद मेला के उद्घाटन समारोह में प्रोफ एडीएन वाजपेयी, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, श्रीमती मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती स्मृति तिवारी, उपायुक्त, श्री प्रवीण पांडे, डीआरएम, एसईसीआर, प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ डीओएम, एवं श्रीमती श्रद्धा पांडे, अध्यक्षा, महिला समिति एसईसीआर अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा की गई। इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त)  डी सुनील कुमार एवं सीवीओ हिमांशु जैन तथा श्रद्धा महिला मण्डल से श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती अनीता जयकुमार, श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमार एवं श्रीमती वनीता जैन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा श्रद्धा महिला मण्डल एवं क्षेत्रीय समितियों के कार्यों पर केन्द्रित समरिका “स्वयंसिद्धा” का विमोचन किया गया साथ ही सीडबॉल छोड़कर एरियल प्लांटेशन भी किया गया।

अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के नेतृत्व में मण्डल द्वारा 16 ज़रूरतमंदों को दिए गए ई-रिक्शा एवं मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

इस अवसर श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं दिव्यांग कल्याण के लिए स्वावलंबन योजना के तहत 10 ई-रिक्शा एवं 6 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल हितग्राहियों को दिए गए। ई-रिक्शा पाने वाली हितग्राहियों में 9 महिलाएं शामिल रहीं।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले लाभार्थियों विशेषकर महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को ई-रिक्शा एवं मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल से उन्हें स्वरोजगार का जरिया मिलेगा जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे।

ई-रिक्शा एवं ट्राईसाइकिल पाकर हितग्राही बेहद खुश नज़र आए एवं उन्होने कहा कि ई-रिक्शा एवं ट्राइसाइकिल प्रदान करने के लिए हम श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के बहुत-बहुत आभारी हैं एवं इससे हमें जीवन-यापन करने में बहुत मदद मिलेगी।

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा दो दिवसीय आनंद मेले का आयोजन एसईसीएल वसंत विहार खेल मैदान में किया जा रहा है।

आनंद मेले में श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर सहित एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों की महिला समितियों द्वारा लगाए गए भारत के विभिन्न राज्यों की थीम पर आधारित स्टालों ने एक मिनी भारत की छवि प्रस्तुत की है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: ग्राम मोपका की शासकीय भूमि पर अवैध पट्टा एवं अतिक्रमण का मामला उजागर, जांच रिपोर्ट में कई अनियमितताओं का हुआ खुलासा

    बिलासपुर: गुलाब नगर, मोपका निवासी प्रकाश सिंह द्वारा ग्राम मोपका स्थित खसरा नंबर 992 व 993 पर अवैध पट्टा एवं अतिक्रमण की शिकायत के बाद कलेक्टर बिलासपुर कार्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आदेश क्रमांक 193/भू-अभि/रा.नि.का/2024 दिनांक 17 दिसंबर 2024 को एक जांच दल का गठन किया गया। अतिरिक्त कलेक्टर आर. ए. कुरुवंशी की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने दस्तावेजी प्रमाणों, स्थानीय नागरिकों से प्राप्त अभिलेखों तथा दैनिक अखबार में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर गहन जांच की। जांच में सामने आए अहम तथ्य 🔸 खसरा…

    Continue reading
    बिलासपुर: जिला सहकारी बैंक में प्राधिकृत अधिकारी अवनीश कुमार शरण को दी गई भावभीनी विदाई

    बिलासपुर। जिला सहकारी बैंक में बैंक प्रबंधन और छत्तीसगढ़ जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 25 अप्रैल को प्राधिकृत अधिकारी / कलेक्टर जिला बिलासपुर अवनीश कुमार शरण को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर बैंक के सीईओ सुनील सोढ़ी ने शरण के कार्यकाल में बैंक की प्रगति का उल्लेख करते हुए साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शरण ने अपने वक्तव्य में बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *