
हॉस्टल वार्डन, स्टोरकीपर, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों पर निकली संविदा भर्ती
जल्द से जल्द भरे जाएंगे विभागीय रिक्त पद – तनुजा
पूर्व में खेलो इंडिया योजनांतर्गत राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर हेतु HPM, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट और यंग प्रोफेशनल के 1-1 पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर है
रायपुर: संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण के द्वारा आज वार्डन, स्टोरकीपर, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के कुल 16 पदों पर संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। जिनमें राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर हेतु वार्डन (पुरूष) 1 पद, वार्डन (महिला) 1 पद, स्टोरकीपर 1 पद, सहायक ग्रेड-3 के 1 पद एवं भृत्य के 02 पद शामिल हैं। इसके साथ ही मैदानी कार्यालयों के लिए भृत्य के 10 पद शामिल हैं।
संचालक खेल एवं युवा कल्याण तनुजा सलाम ने बताया कि विभागीय सेटअप अनुसार ऐसे सभी रिक्त पद जिन पर वित्त विभाग से भर्ती की अनुमति प्राप्त है, उन पर जल्द से जल्द भर्ती की कार्यवाही सम्पन्न कराई जाएगी। संविदा के रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है। ऐसे नियमित पद जिन पर वित्त विभाग से भर्ती की अनुमति प्राप्त हो चुकी है, उन पदों पर लोक सेवा आयोग तथा व्यापम के माध्यम से सीधी भर्ती के लिए भी शीघ्र प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उपर्युक्त उल्लेखित संविदा के रिक्त पदों के लिए इच्छूक और योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि 29 नवंबर को सांय 5 बजे तक आवेदन पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से जमा करा सकते हैं।
प्राप्त आवेदनों पर विभागीय भर्ती नियमों के अनुरूप भर्ती समिति की अनुशंसा पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए संचालक ने भर्ती समिति का गठन कर दिया है। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in से डाऊनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र एवं विस्तृत विज्ञापन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विभागीय वेबसाइट और संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर के सूचना पटल पर उपलब्ध है।