बिलासपुर: खसरा नंबर 993/1 की शासकीय भूमि अमृतलाल जोबन पुत्रा के थी कब्जे में, संबंधित क्षेत्र के हर साल संविधान की शपथ लेने वाले कोटवार, पटवारी और जिम्मेदार राजस्व अधिकारी संदेह के दायरे में

षड्यंत्रकारी अधिकारियों के साथ उनके गैंग के सदस्यों पर भी होना चाहिए दंडात्मक कार्यवाही 

मोपका का 2 एकड़ भूमि फिर से निगम के आधिपत्य में

सरकारी जमीन पर कर लिया गया था अतिक्रमण, पूर्व में की गई थी कार्रवाई 

बिलासपुर- मोपका में निगम को प. ह. न.29 तहसील व जिला बिलासपुर स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 993/1 रकबा 57.475 हेक्टर में से 6 हेक्टेयर उद्यान निर्माण हेतु शर्तों के अधीन आबंटन किया गया था। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। कलेक्टर अवनीश शरण और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर कुछ महीने पहले उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था। उक्त भूमि में से अमृतलाल जोबन पुत्रा द्वारा कब्जा किए गए 2 एकड़ भूमि को आज शासकीय भूमि में दर्ज करते हुए नगर निगम के आधिपत्य में सौंप दिया गया जिसके बाद राजस्व विभाग और नगर निगम द्वारा उक्त भूमि पर फेंसिंग और बोर्ड लगाने की कार्रवाई की गई है। विदित है कि उक्त खसरा नंबर की जमीन पूर्व से विवादित रही है,जिसे जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई कर सुरक्षित किया गया है। उक्त लेख स्मार्ट सिटी के ऑफिशियल ईमेल से मिली विज्ञप्ति के आधार पर लिखा गया है।
  • Related Posts

    बिलासपुर पुलिस का एक्शन : 4 को किया जिलाबदर, जानिए कौन नहीं दिखेंगे बिलासपुर समेत आसपास के पांच जिलों की सीमा में

    बिलासपुर जिले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.सं.) के निर्देशानुसार अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर की सख्त कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में 5 नवंबर 2024 को तीन आरोपियों और आज एक आरोपी को जिला बदर का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत ये आरोपी बिलासपुर सहित आसपास के जिलों, जैसे जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बलौदा बाजार की सीमा में अगले छह महीने तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिला बदर किए गए अपराधियों की सूची: मृत्युंजय सिंह,…

    Continue reading
    बिलासपुर: गिरदावरी में लापरवाही पर 71 पटवारियों को नोटिस, मचा हड़कंप

    बिलासपुर: गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने पर 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित एसडीएम ने जांच में विसंगति पाए जाने पर नोटिस दिए हैं। दो दिनों में उनसे जवाब तलब किया गया है। संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू ने बताया कि इनमें कोटा अनुविभाग में 9, बिल्हा में 9, तखतपुर में 42 और बिलासपुर में 11 पटवारियों को नोटिस इश्यू किया गया है। ग्रामों में संबंधित पटवारियों के द्वारा किये गये गिरदावरी कार्य के भौतिक सत्यापन का निरीक्षण…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *