रायगढ़: मधुगुंजन “श्रृंगार” 2024 हेतु आयोजन समिति की बैठक

रायगढ़: कला की नगरी सांस्कृतिक राजधानी रायगढ़ में रायगढ़ की कला परंपरा एवं महाराजा श्री चक्रधर सिंह आश्रय नीति की अनुयाई संस्था मधुगुंजन संगीत समिति एवं रायगढ़ कथक घराने की विधिवत शिक्षा हेतु विश्व प्रसिद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य ,संगीत ,कला प्रतियोगिता एवं नृत्योत्सव मधुगुंजन श्रृंगार 2024 हेतु आवश्यक बैठक दिनांक 15 अगस्त को आयोजित की गई, जिसमें उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु टीम में विभागों का निर्धारण सुनिश्चित किया गया. साथ ही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. 15,16,17 नवंबर 2024 को पंजीरी प्लांट स्थित नगर निगम आडिटोरियम में सुबह 09 बजे से संध्या 06 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित होंगी, जिनमें देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी 16 अलग-अलग विधाओं में अलग-अलग ऐज कैटिगरी में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. उक्त कार्यक्रम के दूसरे खंड के रूप में, संध्या 06 बजे से 8:00 बजे तक देश भर से प्रतिभावान युवा कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति होगी, संध्या 8:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा, प्रथम बार उक्त कार्यक्रम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था तथा विगत दो वर्षों से इस कार्यक्रम को कला की नगरी रायगढ में आयोजित किया गया जिसे अपार सफलता मिली थी, जिसमें देश भर से अब तक 1100 प्रतिभागियों की लगभग 650 प्रस्तुति हो चुकी है,नृत्य संगीत कला के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभावान छात्रों के लिए यह एक खुला मंच साबित हुआ है.

नृत्य संगीत कला के संरक्षण की परिपाटी रायगढ़ की रही है तथा इस परंपरा का अनुसरण करने वाली संस्था मधुगुंजन संगीत समिति सन 1995 से अनवरत कार्य कर रही हैं , 1995 से 2000 के मध्य उक्त कार्यक्रम की धूम रही थी, जिसमें नामधारी सिंह दिनकर, पं.राजेंद्र गंगानी, रिंपा शिवा, जैसे अनगिनत अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध नाम शामिल है. जिन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन उक्त समारोह में किया था, युवा कलाकारों को समर्पित उक्त कार्यक्रम को एक अलग रूप से विगत 3 वर्षों से पुनः प्रारंभ किया गया है.

उक्त कार्यक्रम के द्वितीय आयोजक, कला एवं नृत्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में विश्व में स्थान रखने वाली नगर की प्रतिष्ठित संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय सन 1972 से लगभग हजारों शिष्य तैयार कर चुकी हैं.

समारोह के सफल आयोजन हेतु 35 सदस्यीय टीम अपने अथक परिश्रम से योगदान देते आ रहे हैं. उक्त आयोजित प्रथम बैठक में श्र) मनोज श्रीवास्तव, अजीत कुमार स्वाइन, श्रीमती सुनैना स्वाइन, रोशनी वैष्णव, शरद वैष्णव, आयुषी साव, आशीष चौहान, रीना अग्रवाल, वंदना शर्मा, पूजा सहगल, संजना सहगल, विनी राठौर, डॉली गोस्वामी, जेनिफर जोसेफ, रोमी अग्रवाल, निधि बाजपेई, अंकित कुमार दुबे, श्रद्धा स्वाइन,अरोमा दुबे ,दक्ष यादव,करीना बहल, राखी यादव, स्नेहा परिमिता स्वाइन सहित संस्था के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे

  • Related Posts

    मधु गुंजन 2025 सतरंग: रायगढ़ की कला परंपरा का पंचम वर्ष—750 कलाकारों के संग होने जा रहा है भव्य उत्सव!

    रायगढ़ की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर कथक घराने की परंपरा एक बार फिर सुनहरे रंग बिखेरने जा रही है। मधुगुंजन संगीत समिति रायगढ़ तथा श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय राजापारा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 4 दिवसीय नृत्य–संगीत–कला प्रतियोगिता एवं उत्सव “मधु गुंजन सतरंग 2025” का आयोजन 21 से 24 दिसंबर 2025 तक भव्य रूप से होने जा रहा है। इस पंचम संस्करण के सफल आयोजन हेतु समिति का गठन करते ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पिछले चार वर्षों से लगातार नई ऊंचाइयां छू…

    Continue reading
    चक्रधर समारोह में 4 सितंबर को सुश्री यामी वैष्णव देंगी कथक की मनमोहक प्रस्तुति

    रायगढ़। चक्रधर समारोह की गरिमामयी प्रस्तुतियों की श्रृंखला में 4 सितंबर को राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना सुश्री यामी वैष्णव रायगढ़ घराने की विशेष प्रस्तुति देंगी। वर्तमान में वे माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय, सारंगढ़ की छात्रा हैं। सुश्री यामी वैष्णव ने मात्र चार वर्ष की अल्प आयु से ही कथक की साधना प्रारंभ की। उन्हें यह कला गुरु-शिष्य परंपरा से उनकी गुरु माँ प्रीतिरुद्र वैष्णव, अंतर्राष्ट्रीय कला गुरु पंडित सुनील वैष्णव तथा प्राचार्य एल.डी. वैष्णव के सानिध्य में प्राप्त हुई है। यामी रायगढ़ घराने के चार स्तंभों में…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *