
बिलासपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिर्वतन एक आशा की किरण की सदस्य प्रीति ठक्कर, किरण पाठक एवं अश्वनी यादव की ओर से पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया.
प्रीति ठक्कर, किरण पाठक एवं अश्वनी यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आज के युग में पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, बढ़ती हुई जनसंख्या और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तैयार करने के लिए घने जंगलों को उजाड़ा जा रहा है, अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है जिसके कारण हमारा पर्यावरण प्रदूषित होते जा रहा है, जो हमारे भविष्य के लिए बहुत ही नुकसानदायक है, इसी को ध्यान में रखते हुए परिवर्तन एक आशा की किरण के सदस्यों ने सभी से अपील की है कि सभी अपने आस पास पेड़-पौधे जरूर लगाएं और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखें. सभी अपने जन्मदिवस पर या वैवाहिक वर्षगांठ, किसी त्योहार पर एक पेड़ जरूर लगाएं और उसका पूरा ध्यान रखें. बड़ों के साथ साथ बच्चों ने भी पौधारोपण किया.