
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025
बिलासपुर: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 आज शहर के विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए शहर में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहाँ कुल 7560 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया था। इनमें से 7297 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 263 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की सतर्क निगरानी के चलते परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही। केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ निगरानी दल भी तैनात किए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों एवं सभी सहयोगी संस्थाओं द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की जा रही है। कहीं से भी गड़बड़ी या अव्यवस्था की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
NEET परीक्षा देश भर के मेडिकल संस्थानों में MBBS, BDS सहित अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।