बंटी और बबली के तर्ज पर रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट व्यापार विहार के साथ अन्य दुकानों कास्मेटिक समान चोरी करने वाले पति-पत्नी को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनो चोरों के कब्जे से चोरी गई कास्मेटिक समान जैसे – फेयर एंड लवली, शैंपू, फेस क्रीम, बॉडी लोशन इत्यादि समान किया गया गया जब्त
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण के प्रार्थी रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट व्यापार विहार के मैनेजर आशीष रंजन के द्वारा 18 सितंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की उनके स्टोर में बिक्री के हिसाब से समान कम होना पाने से स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया जिसमे एक महिला एवं पुरुष द्वारा स्टोर से समान चोरी करते दिखाई दिये। थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा थाना स्तर पर टीम बनाकर उक्त दोनों चोरों की पतासाजी शुरू की गई। पतासाजी में शहर के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की फोटो सामने आया प्राप्त फुटेज एवं जिओ मार्ट से प्राप्त मोबाइल नंबर का तस्वीर करने पर आरोपियों का लोरमी निवासी होना पाया गया लोरमी जाकर पता तलाश करने पर उक्त दोनों व्यक्ति को मंगला बिलासपुर में निवास करना बताए। जिसके निशानदेही पर थाना सिविल लाइन के टीम द्वारा शिवम रेसीडेंसी शांति नगर मंगला में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पर एक महिला एवं एक पुरुष मिले, दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए घर की तलाशी ली गई जहां से चोरी गए समान मिला। जहां से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए समस्त समानों को बरामद किया गया है।
आरोपी
– श्रीराम शुक्ला पिता देवी प्रसाद शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी राम्हेपुर वार्ड नंबर 15 लोरमी जिला मुंगेली हाल मुकाम किराए का घर शिवम रेसीडेंसी ब्लॉक सी 202 शांति नगर मंगला थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर (छ.ग.)
– किरण शुक्ला पति श्रीराम शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी राम्हेपुर वार्ड नंबर 15 लोरमी जिला मुंगेली हाल मुकाम किराए का घर शिवम रेसीडेंसी ब्लॉक सी 202 शांति नगर मंगला थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर (छ.ग.)