पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी घटना, 151 में महिला गिरफ्तार
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना परिसर में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने थाने के अंदर ही पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने न केवल पेट्रोल की बोतल छीनी, बल्कि पानी डालकर महिला को काबू में किया।
घटना सोमवार दोपहर लगभग 1.30 बजे की है। रोजमर्रा की तरह थाना परिसर में कामकाज चल रहा था। तभी मंजू टंडन नामक महिला हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर थाने पहुंची और अचानक अपने ऊपर डालकर आत्मदाह की धमकी देने लगी। महिला के तेवर देख पुलिसकर्मी सकते में आ गए और परिसर में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि मंजू टंडन के पति संजू टंडन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी कार्रवाई से नाराज होकर उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया। सुबह भी मंजू थाने पहुंची थी और अपने पति को छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बना रही थी। जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह दोपहर में पेट्रोल लेकर दुबारा थाने आ धमकी।
सिविल लाइन CSP निमितेष सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ भी धारा 151 (शांति भंग की आशंका) के तहत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।















