बिलासपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट एक बार फिर छत्तीसगढ़ का दौरा करने की तैयारी में हैं। दिल्ली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे 16, 17 और 18 अक्टूबर को तीन दिवसीय प्रवास पर प्रदेश आ सकते हैं। उनका यह दौरा पार्टी के हस्ताक्षर अभियान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान पायलट के कार्यक्रम बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, राजनांदगांव और रायगढ़ जिलों में प्रस्तावित हैं। यहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में बिलासपुर में हुए “वोट चोर-गद्दी छोड़” कार्यक्रम में भी सचिन पायलट शामिल हुए थे और सरकार पर जमकर हमला बोला था। आगामी दौरे को उसी अभियान की अगली कड़ी माना जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अक्टूबर में होने वाला यह दौरा कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है और इससे प्रदेश की राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना है।















