
कोटा थाना क्षेत्र की गर्भवती महिला का गर्भपात, सिम्स में गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब
कोटा थाना क्षेत्र के करगीकला निवासी एक गर्भवती महिला को पेट दर्द की शिकायत पर 13 मार्च 2025 को सिम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला के परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन दिए जाने के कारण महिला का पांच माह का गर्भपात हो गया। महिला के पति ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव से इस घटना पर जवाब मांगा है। अदालत ने यह भी पूछा है कि इस तरह की लापरवाहियों को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे मामले से जुड़ी पूरी जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करें।