राजनांदगांव: रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी राजनांदगांव हॉकी लीग के शुभारंभ में जुटी मातृ शक्तियां

 बालिका वर्ग हॉकी में जमात पारा की विजयी शुरुआत

राजनांदगांव।रूद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा राजनांदगांव हॉकी लीग में बालिका वर्ग का उद्धघाटन कार्यक्रम मंच के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए समस्त महिला अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ l

श्रीमती हेमासुदेश देशमुख महापौर नगर पालिक निगम राज. के मुख्यआतिथ्य, श्रीमती रूबिना अंजुम अल्वी, श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे रजिस्ट्रार, श्रीमती अर्चना सिंग परिहार राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय छत्रिय महासभा, श्रीमती सुषमा सिंग प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, डाॅ.सुगंध अनिमेश गांधी, स्किन स्पेशलिस्ट , श्रीमती जया यादव पार्षद वार्ड क्र. 24 , श्रीमती रश्मि सिंग नोडल अधिकारी, सुश्री भारती गौते प्राचार्य नीरज पब्लिक स्कूल, सुश्री सोनालिका रूपचंदानी भारतीय रेल सेवा, सरिता चौबे, आंचल चौबे, रचना चौबे के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ l

प्रतियोगिता में आज बालिका वर्ग में 2 मैच खेले गए। पहला मैच हॉकी लखोली विरूद्ध हॉकी राजीव नगर के मध्य संघर्षपूर्ण रहा। दोनो टीमें 03-03 गोल की बराबरी पर रही।

आज का दूसरा व अंतिम मैच हॉकी जमात पारा विरूद्ध हॉकी बसंतपुर के बीच खेला गया। जमात पारा ने 03 गोल के मुकाबले 06 गोल से मैच अपने पक्ष में किया। जमतपारा ने प्रतियोगिता में विजयी शुरूवात की l

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह नगर के लिए गौरव की बात है कि इस प्रकार के हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन लगातार हो रहा है। ऐसे आयोजन के होने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है तथा वह खेल के प्रति जागरूक होते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में यह टूर्नामेंट और भी अच्छे बेहतर ढंग से आयोजित करेंगे। जिससे भारत देश में छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ जिले का नाम भी रौशन हो सके। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी।

आज के उद्धघाटन में अध्यक्षता कर रही श्रीमती रूबिना अंजुम अल्वी ने कहा कि राजनांदगांव हॉकी की नर्सरी के नाम से पहले से ही जाना जाता है और इस प्रकार के आयोजन होने से खिलाड़ी खेल के प्रति अग्रेषित होंगे। साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए शुभकामनाएं दीं।

आज के मैच में निर्णायक की भूमिका श्री किशोर धीवर, श्री दिलीप रावत, श्री चंद्रहास साहू, श्री तौफिक अहमद व गुमान साहू ने निभाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, अनुज के श्रीवास्तव शिवनारायण धकेता, मृणाल चैबे, अजय झा, प्रकाश शर्मा, भूषण साव, दीपक यादव ,गुणवंत पटेल नीलम चंद बैद,शकील, संजू पटेल अब्दुल कादिर कुरेशी,प्रिंस भाटिया उपस्थित रहे l

  • Related Posts

    मेजबान टीम हाॅकी राजनांदगांव ने दोनों वर्ग में जीत दर्ज कर सेमीफायनल में बनाई जगह

    सांई राजनांदगांव ने स्पोटर्स अकादमी रायपुर को 11-0 गोल से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया छत्तीसगढ हाॅकी सब जूनियर बालक/बालिका हाॅकी प्रतियोगिता राजनांदगांव। बालिका वर्ग में आज खेले गए पहले मैच में मेजबान हाॅकी टीम राजनांदगांव ने हाॅकी जांजगीर चांपा को को 10-0 गोल से हरा कर जीत दर्ज की दुसरे मैच में हाॅकी दुर्ग ने हाॅकी धमतरी को 6-0 से पराजित किया वंही तीसरे मैच में हाॅकी बेमेतरा ने हाॅकी बिलासपुर को 4-3 और चैथे मैच में सांई राजनांदगांव स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर को…

    Continue reading
    सांई राजनांदगांव की बालिकाओं ने दिखाया दम, कबीरधाम को 12-0 गोल से पराजित किया

    5वीं राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ राजनादगांव। छत्तीसगढ हाॅकी व जिला हाॅकी संघ के तत्वधान में आयोजित की जा रही 5वीं छत्तीसगढ़ हाॅकी राज्यस्तरीय सबजुनियर बालक बालिका हाॅकी स्पर्धा में बालिका वर्ग में जांजगीर चांपा ने कोरबा को हाॅकी धमतरी ने हाॅकी बालोद को वहीं, हाॅकी बेमेतरा को टीम जगदलपुर के ना आने पर वाकओवर मिला और सांई राजनांदगांव ने कबीरधाम को पराजित करते हुए अपना विजय अभियान प्रारंभ किया। स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ सचिन बघेल जिला सहकारी केंद्रीय मार्यादित बैंक अध्यक्ष के…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *