बिलासपुर: ऑनलाइन सायबर ठगी में म्यूल अकाउंट धारकों पर की गई बड़ी कार्रवाई, 19 लोग गिरफ्तार

बिलासपुर (छ.ग.) में रेंज सायबर थाना द्वारा की गई कार्रवाई में ऑनलाइन सायबर ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए फर्जी बैंक अकाउंट (म्यूल अकाउंट) धारकों पर कड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस ने इन म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पी.ओ.एस. एजेंट (फर्जी सिम कार्ड बेचने वाला) और दो बैंक कर्मचारी शामिल हैं।

बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में रेंज सायबर थाना और एसीसीयू टीम ने जांच की, जिसमें पाया गया कि इन म्यूल अकाउंट में करीब 3 करोड़ रुपये का अवैध लेन-देन हुआ। कुल 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी की रकम को फ्रीज कर दिया गया है।

यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस द्वारा की गई तकनीकी जांच पर आधारित थी, जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीमों ने एक साथ 20 से अधिक स्थानों पर रेड की। इस पूरी कार्रवाई में दिल्ली, राजस्थान और अन्य स्थानों पर 300 से अधिक साइबर ठगों को फर्जी बैंक अकाउंट और सिम कार्ड उपलब्ध कराए गए थे।

बिलासपुर पुलिस ने मनी म्यूल के रूप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से भी पूछताछ की और यह बताया कि कैसे साइबर अपराधी मनी म्यूल का इस्तेमाल करते हैं। मनी म्यूल वे लोग होते हैं जिनके बैंक खाते और डिजिटल वॉलेट का उपयोग साइबर अपराधी ठगी की रकम को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने में करते हैं।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखें और अनजान स्रोतों से धन प्राप्त करने से बचें, ताकि वे साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बच सकें।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सत्यनारायण पटेल
  2. राकेश भेड़पाल
  3. दुर्गेश केंवट
  4. शिवशंकर यादव
  5. राजकुमार पाल
  6. नंदकुमार केंवट
  7. दीपेश कुमार निर्मलकर
  8. सुरेश सिंह
  9. शेखर चतुर्थी
  10. रोशन कुमार साहू
  11. कुनाल मंडावी
  12. प्रथम सोनी
  13. दिपांशु साहू
  14. अमन तिवारी
  15. रामलाल यादव
  16. अमित पाल
  17. अब्दुल रशिंद
  18. मुख्तार खान
  19. गुज्जला जगदीश कुमार

मनी म्यूल बनने से बचने के उपाय:

  • अनजान स्रोतों से धन प्राप्त करने से बचें।
  • अपने बैंक खाते और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखें।
  • संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत संबंधित बैंक या पुलिस को सूचित करें।

बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधों के खिलाफ एक अहम कदम साबित हुई है, और पुलिस की ओर से लगातार ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *