बिलासपुर : आकाशवाणी में हिन्दी पखवाड़े का उद्घाटन एवं हिन्दी कार्यशाला का भव्य आयोजन

बिलासपुर। आकाशवाणी बिलासपुर में हिन्दी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत आज एक गरिमामय उद्घाटन समारोह एवं हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वक्ता प्रसिद्ध साहित्यकार, राज्य भाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा थावे विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन से हुआ। आकाशवाणी बिलासपुर की राजभाषा अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रमुख डॉ. सुप्रिया भारतीयन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया, वहीं इंजीनियरिंग हेड सिल्बेरियस लकड़ा ने शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

कार्यशाला का विषय था – “भाषायी सौंदर्य में कहावतों, लोकोक्तियों एवं मुहावरों की भूमिका”। डॉ. विनय कुमार पाठक ने अपने गहन साहित्यिक अनुभव और अनेक रोचक उदाहरणों के माध्यम से इस विषय को अत्यंत सरल, सरस और आकर्षक शैली में प्रस्तुत किया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों के साथ सजीव एवं सारगर्भित चर्चा भी हुई, जिससे सभी उपस्थित जनों को व्यापक लाभ प्राप्त हुआ।

डॉ. सुप्रिया भारतीयन ने अपने वक्तव्य में देश की विविधतापूर्ण संस्कृति के उन्नयन एवं विकास में हिन्दी की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए भाषायी समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि का परिचय रवि आनन्द ने दिया। संचालन का दायित्व हिन्दी सचिव लीना तिवारी ने निभाया तथा आभार प्रदर्शन विशोक पाण्डेय ने किया।

इस गरिमामय आयोजन में आकाशवाणी परिवार के सदस्य एवं हिन्दी प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *