
बिलासपुर — छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को ईदगाह चौक स्थित प्रेस क्लब ट्रस्ट भवन में संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, सामूहिक बीमा, और कार्यक्षेत्र की मजबूती से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा योजना का प्रस्ताव
बैठक का मुख्य फोकस पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा योजना को लागू करने पर रहा। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत पत्रकारों को आकस्मिक स्थितियों में आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। यह बीमा योजना पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए संकट की घड़ी में सहारा बन सकेगी।
पत्रकार परिचय पत्र का वितरण
इस अवसर पर पत्रकारों को उनके परिचय पत्र भी वितरित किए गए, जिससे उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन में अधिक सुविधा मिल सके। यह कदम पत्रकारों की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक सकारात्मक प्रयास है।
फोटो जर्नलिस्ट पर हमले की निंदा, पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
बैठक में हाल ही में फोटो जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की गई। सभी सदस्यों ने इस हमले को लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया और राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू करने की मांग की। महासंघ का कहना है कि पत्रकारों को निडर होकर कार्य करने के लिए एक मजबूत सुरक्षा ढांचे की आवश्यकता है।
प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष डब्बू ठाकुर, महासचिव पंकज खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष कमल दुसेजा सहित वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र पांडे, सुधीर तिवारी, भूषण श्रीवास, अनीश गंधर्व, मोती भाऊ, रणजीत खनूजा, कमल प्रकाश, रेशमा लहरे, गीता सोनचे और पिंटू दुबे सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों से यह स्पष्ट संकेत मिला कि छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।