बिलासपुर में दिव्यांगों के हक पर डाका: पूर्व विधायक शैलेश पांडे के करीबी और नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने किया फुटपाथ पर कब्जा, ठेकेदार और अधिकारियों से मिलीभगत उजागर, अमित कुमार तक पहुंची शिकायत!
बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेश पांडे के करीबी और वार्ड 19 कस्तूरबा नगर के पार्षद भरत कश्यप पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। भरत कश्यप ने ठेकेदार और स्मार्ट सिटी के सब इंजीनियर के साथ मिलकर दिव्यांगों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने वहां सीढ़ी बनाकर उसे निजी उपयोग में ला रहे हैं, जिससे दिव्यांगजनों के आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पार्षद रहते हुए भरत कश्यप ने अपने पद का दुरुपयोग…