
दिव्यांगजनों को मिलेगा मुफ्त इलाज, पंजीयन प्रारंभ
बिलासपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा 62वां निशुल्क विकलांग शल्य चिकित्सा शिविर 23 अगस्त 2025 को जिला अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे होगा। यह आयोजन स्व. श्रीमती मांगीबाई एवं स्व. उदयलाल अग्रवाल की स्मृति में, नालोटिया परिवार के सौजन्य से किया जा रहा है।
इस संबंध में परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक एवं राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में 2 से 30 वर्ष की आयु के दिव्यांगजन, जिनके पैर पोलियोग्रस्त या विकृत हैं, शल्य चिकित्सा द्वारा इलाज करवा सकेंगे। ऐसे लाभार्थी जो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते या घिसटकर चलते हैं, उनके लिए यह शिविर वरदान साबित होगा।
शिविर जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल तथा जिला पुनर्वास केंद्र बिलासपुर के सहयोग से आयोजित हो रहा है।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ल राजेंद्र अग्रवाल “राजू” ने जानकारी दी कि इच्छुक दिव्यांगजन अग्रिम पंजीयन के लिए निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 मदन मोहन अग्रवाल – 94255 36246
📞 राजेंद्र अग्रवाल “राजू” – 97522 82222
📞 पवन नालोटिया – 92292 22933
📞 डी.पी. गुप्ता – 94255 35202
कार्यक्रम संयोजक पवन नालोटिया ने बताया कि इस शिविर में देशभर से प्रतिष्ठित शल्य विशेषज्ञ अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे, जिनमें शामिल हैं:
🔹 डॉ. जी.एल. अरोरा (लखनऊ)
🔹 डॉ. के.एस. वाजपेई, डॉ. रोहित बाजपेई (बलौदा बाजार)
🔹 डॉ. हरिकृष्ण अग्रवाल (अकलतरा)
🔹 डॉ. गोपेन्द्र सिंह दीक्षित (बिलासपुर)
🔹 डॉ. डी.एन. देवांगन, डॉ. संतोष साहू (रायपुर)
🔹 डॉ. विनोद पांडेय (धमतरी)
🔹 डॉ. अजय पंड्या
🔹 सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता एवं जिला अस्पताल की टीम
शिविर में निशुल्क ऑपरेशन, दवाइयां, भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था रहेगी। हालांकि लाभार्थियों को अपने यात्रा व्यय का वहन स्वयं करना होगा।
शिविर की सफलता के लिए चेतना परिषद की पूरी टीम जैसे श्रीमती विद्या केडिया, गोविंदराम मिरी, श्रीमती सुधा मर्दा, नित्यानंद अग्रवाल, बी.एल. गोयल, राजेश पांडेय, सहित प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल (रायपुर), पवन लोहिया, संतोष अग्रवाल (राजनांदगांव), राजेश अग्रवाल, पवन सुल्तानिया (शिवरीनारायण), रामअवतार अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल और कन्हैया गोयल (शक्ति) समेत सभी सदस्य जी-जान से जुटे हैं।
मदनमोहन अग्रवाल एवं राजेंद्र अग्रवाल “राजू” ने समस्त समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों व आम नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इस शिविर से लाभ उठाएं और समाज के पुनर्निर्माण में भागीदार बनें।