बिलासपुर। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट भारत की संगठन महामंत्री शशि दीप बिलासपुर में NHICF–नेशनल प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल—सुरेंद्र वर्मा, पंकज खंडेलवाल और अलंकृता मिश्रा—से विशेष मुलाक़ात के दौरान बेहद भावुक और प्रसन्न नज़र आईं। वे ‘माँ अरपा’ काव्य संग्रह के कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई से बिलासपुर पहुँची थीं।
NHICF –नेशनल प्रेस क्लब टीम ने शशि दीप का गर्मजोशी से स्वागत किया और पत्रकार समुदाय की ओर से सम्मान व्यक्त किया। मुलाक़ात के दौरान पत्रकार हित, सुरक्षा, महिला पत्रकारों की भागीदारी, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा भविष्य के संयुक्त आयोजनों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई।
शशि दीप ने टीम के आत्मीय स्वागत की प्रशंसा करते हुए कहा कि “NHICF –नेशनल प्रेस क्लब की कार्यशैली उल्लेखनीय है।”
टीम से मिलकर वे visibly गदगद और प्रेरित दिखाई दीं।















