बिलासपुर: नगर निगम बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए आज नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन रहा। महापौर पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इन प्रत्याशियों में त्रिलोक चंद्र श्रीवास (कांग्रेस), आकाश मौर्य (बहुजन समाज पार्टी), खगेश कुमार चन्द्राकर (आम आदमी पार्टी), कमलेश पटेल (निर्दलीय), और ननकीराम पटेल (निर्दलीय) शामिल हैं।
इसके साथ ही, नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पार्षद पदों के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया
वार्ड 1: रवि कुमार मेहर (बीजेपी), अमित कुमार भारते (कांग्रेस)
वार्ड 2: दिलीप कुमार कोरी (बीजेपी), बजरंग सूर्यवंशी (कांग्रेस)
वार्ड 3: किरण टंडन (बीजेपी), सीमा सोनी (आम आदमी पार्टी)
वार्ड 4: कुसुम कोशले (बीजेपी), डिकेश कुमार सतनामी (कांग्रेस), संतोष सूर्यवंशी (निर्दलीय), याशुतोष कुमार लहरे (अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया)
वार्ड 5: गायत्री साहू (कांग्रेस), विजय रंजन मिश्रा (निर्दलीय), राजेश त्रिवेदी (बीजेपी), लक्ष्मण साहू (निर्दलीय), फुलाश राम लाश्कर (बहुजन समाज पार्टी)
वार्ड 6: सुधा सिंह ठाकुर (कांग्रेस), संतोषी यादव (कांग्रेस)
वार्ड 7: श्याम कार्तिक वर्मा (बीजेपी), जितेंद्र भावे (बहुजन समाज पार्टी), राकेश लहरे (बहुजन समाज पार्टी), मनोज पाटकर (कांग्रेस), रहस लाल सूर्यवंशी (कांग्रेस)
विक्रांत कुमार शर्मा (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया)
ब्रह्मदेव सिंह (कांग्रेस)
राजू प्रसाद पटेल (निर्दलीय)
इसहाक कुरैशी (निर्दलीय)
वार्ड 43:
भारती परते (बीजेपी)
सूर्यकिशोर राज (निर्दलीय)
परदेशी राज (कांग्रेस)
वार्ड 44:
दीपिका तिवारी (कांग्रेस)
कविता केंवट (बीजेपी)
वार्ड 46:
अमर दास बंजारे (बीजेपी)
शादाब खान (कांग्रेस)
इब्राहिम खान (कांग्रेस)
वार्ड 47:
हरप्रसाद धुरी (बीजेपी)
अंजली साहू (निर्दलीय)
परसराम यादव (बहुजन समाज पार्टी)
मोहन श्रीवास (कांग्रेस)
वार्ड 48:
तिलक राम साहू (बीजेपी)
रजनी साहू (कांग्रेस)
पीयूष कुमार धु्रवंशी (निर्दलीय)
भोला राम साहू (निर्दलीय)
वार्ड 49:
बरन लाल करियारे (निर्दलीय)
सुनील सोनकार (कांग्रेस)
वार्ड 50:
किशोर अहिरवार (कांग्रेस)
धनंजय चौबे (आम आदमी पार्टी)
उमा शंकर शुक्ला (निर्दलीय)
पंकज सिंह (निर्दलीय)
जय वाधवानी (बीजेपी)
वार्ड 51:
प्रितेश कुमार सोनी (बीजेपी)
अंकित प्रजापति (कांग्रेस)
नरेंद्र साहू (बीजेपी)
वार्ड 52:
शरद कश्यप (कांग्रेस)
सूरज निषाद (निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम बल)
दिनेश सिंह (बीजेपी)
वार्ड 53:
सस्मणी बंजारे (कांग्रेस)
रेखा सूर्यवंशी (बीजेपी)
वार्ड 54:
रानी देवांगन (बीजेपी)
निशा देवांगन (कांग्रेस)
वार्ड 55:
श्यामता बाई (आम आदमी पार्टी)
मनोरमा यादव (बीजेपी)
शबनम बेगम (निर्दलीय)
वार्ड 56:
महेत राम सिंगरौल (कांग्रेस)
गुलनास खान (कांग्रेस)
वार्ड 57:
सुशीला बाई साहू (कांग्रेस)
रेखा पाण्डेय (बीजेपी)
वार्ड 58:
रोजी रानी (आम आदमी पार्टी)
मनीष कुमार सूर्यवंशी (कांग्रेस)
आयुष तिवारी (निर्दलीय)
सोमनाथ लासरे (बहुजन समाज पार्टी)
ननकी राम पटेल (निर्दलीय)
बद्रीप्रसाद दुबे (निर्दलीय)
धर्मेंद्र तामेश्वर (निर्दलीय)
पुष्पराज साहू (निर्दलीय)
अब्दुल रफीक खान (निर्दलीय)
वार्ड 59:
अनिता (कांग्रेस)
वार्ड 60:
राकेश कुमार कैवर्त्य (निर्दलीय)
सुजीत कुमार मिश्रा (कांग्रेस)
विजय कुमार ताम्रकार (बीजेपी)
कमलेश सोनी (निर्दलीय)
अनूप मिश्रा (कांग्रेस)
वार्ड 61:
शैलेष मिश्रा (कांग्रेस)
तृप्ती चंद्रा (निर्दलीय)
राजेश दूसेजा (बीजेपी)
भरत लाल जुरयानी (निर्दलीय)
संजय हरणगोंवकर (निर्दलीय)
वार्ड 62:
कमला जाधव (बीजेपी)
दीपाली दुबे (निर्दलीय)
वार्ड 63:
श्याम कुमार साहू (बीजेपी)
घनश्याम कश्यप (कांग्रेस)
वार्ड 64:
उधोराम साहू (निर्दलीय)
नीरज सोनी (कांग्रेस)
वार्ड 65:
दशरथ लाल पटेल (निर्दलीय)
निर्दलीय उम्मीदवारों का बढ़ता प्रभाव निर्दलीय प्रत्याशियों की बड़ी संख्या इस बार चुनाव को और अधिक रोचक बना रही है। कई वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार मुख्य दलों को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में हैं।
आगामी चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान में जुट जाएंगे। इस बार के चुनाव में विभिन्न दलों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
महापौर और पार्षद पदों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। मतदाता अब उम्मीदवारों के विकास एजेंडे और योजनाओं का मूल्यांकन करेंगे।
गरियाबंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी (परीक्षा केन्द्र कोड-2208) में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 के दौरान चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। दिनांक 4 अप्रैल 2025 को 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष ने बिना सही मिलान किए कक्षा 10वीं के गृह विज्ञान के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को बांट दिए। जब इस गंभीर त्रुटि का पता चला, तब प्रश्न पत्र वापस लेकर सही प्रश्न पत्र वितरित किया…
बिलासपुर में दिव्यांगों के हक पर डाका: पूर्व विधायक शैलेश पांडे के करीबी और नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने किया फुटपाथ पर कब्जा, ठेकेदार और अधिकारियों से मिलीभगत उजागर, अमित कुमार तक पहुंची शिकायत!
बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेश पांडे के करीबी और वार्ड 19 कस्तूरबा नगर के पार्षद भरत कश्यप पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। भरत कश्यप ने ठेकेदार और स्मार्ट सिटी के सब इंजीनियर के साथ मिलकर दिव्यांगों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने वहां सीढ़ी बनाकर उसे निजी उपयोग में ला रहे हैं, जिससे दिव्यांगजनों के आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पार्षद रहते हुए भरत कश्यप ने अपने पद का दुरुपयोग…