बिलासपुर: किसान को धमकाने और हवाई फायरिंग मामले में सुर्खियां बटोर चुके शेरू असलम को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर रखी है प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने, क्यों?

“सरकार किसी की भी हो, जलवा इस तरह के कांग्रेसियों का ही रहता है. यह हम नहीं, बल्कि कांड बता रहे हैं”

बिलासपुर में हाल ही में हुए कुछ चर्चित घटनाक्रमों ने साबित कर दिया है कि सरकार किसी की भी हो, इस तरह का कांड करने वाले कांग्रेसियों का जलवा हमेशा बरकरार रहता है. शायद ये बात कल प्रदेश युवा कांग्रेस की बैठक में बिलासपुर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को नहीं मालूम थी या यूँ कहे कि उनको युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नहीं बताया था.

खैर! आपको बताते  चलें कि चिब ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि क्राइम बढ़ गया है. जब पत्रकारों ने चिब से बिलासपुर के कुछ दागदार और आपराधिक छवि के कांग्रेस पदाधिकारियों के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आशीर्वाद से किसान को धमकाने और हवाई फायरिंग करने वाले मामले में सुर्खियां बटोरने वाला शेरू असलम बिलासपुर युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष है और वहीं, चाय वाले के द्वारा अपनी उधारी मांगने पर उसको पीटने के मामले का आरोपी राजू यादव भी जिला ग्रामीण अध्यक्ष है. 

इन मामलों के अलावा बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के कांडों ने यह दिखा दिया है कि उनका रसूख हर हाल में कायम रहता है। आइए, कांग्रेस के इन चर्चित कांडों पर भी एक नजर डालते हैं.

गाली-गलौज और वायरल वीडियो
कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल के एक करीबी के गुर्गे का सिविल लाइन थाने के अंदर का कांग्रेस नेताओं को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था,

पुलिस से बदसलूकी
एक कांग्रेस नेता ने ट्रैफिक पुलिस के साथ सरेआम गाली-गलौज की।

विधायक का कॉलर पकड़ा
कांग्रेस के एक आपराधिक छवि के नेता ने अपने ही विधायक का कॉलर पकड़ लिया था.

 किसान को धमकी 
युवा कांग्रेस के पदाधिकारी शेरू असलम ने अपने पद की दबंगई दिखाते हुए एक किसान को एक जमीन मामले में धमकाया था.

 

FDR चोरी का मामला
वर्तमान सरकार में एक कांग्रेस नेता ने शासकीय कार्यालय से FDR चोरी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसे बचाने के लिए भाजपा के एक विधायक अपने दो चंगु मंगू नेताओं के साथ सामने आ गए. इस कारण मामले में लीपा पोती की जा रही है और अधिकारी के सुर भी चेंज हो गए हैं.

दारू-मुर्गा पार्टी का मामला
छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा ने अपने रसूख के दम पर दारू-मुर्गा पार्टी कर डाली.

आपको बता दें कि कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था.

इन तमाम कांडों ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस के कुछ नेता अपने कारनामों से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. चाहे सरकार किसी की भी हो, उनका दबदबा और जलवा हमेशा कायम रहता है. 

अब देखना होगा कि उदय भानु चिब हमारी इस खबर को कितनी गंभीरता से लेते हुए आगे एक्शन लेते हैं.

  • Related Posts

    बिलासपुर: बेवा महिला की जमीन हड़पने का षड्यंत्र करने वाले टुटपुंजिया जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी की ज़मानत हाई कोर्ट से खारिज, देखिए Video

    बिलासपुर: तोरवा की निवासी मीना गंगवानी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते टुटपुंजिया जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी, डुलाराम मोटवानी, महेंद्र मोटवानी और राजेन्द्र मोटवानी के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत तोरवा थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में सभी आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद खसरा नंबर 445 से जुड़ा है जो मीना गंगवानी के नाम पर दर्ज है। पीड़िता का आरोप है कि अमानवीय व्यवहार करने वाले…

    Continue reading
    बिलासपुर को मिला नया कलेक्टर, संजय अग्रवाल ने संभाला कार्यभार

    बिलासपुर, 28 अप्रैल: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार सुबह विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें चार्ज सौंपा। श्री अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2012 बैच के अधिकारी हैं और इससे पूर्व वे राजनांदगांव जिले में कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण के तुरंत बाद श्री अग्रवाल मंथन सभाकक्ष पहुंचे, जहाँ उन्होंने टीएल बैठक आयोजित कर सुशासन तिहार समेत लंबित…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *