बिलासपुर: क्या SSP रजनेश सिंह की नाक के नीचे चल रहा है फर्जी सिम से लाखों की वसूली का खेल?

बिलासपुर। राजधानी से लेकर न्यायधानी तक पुलिस महकमे में मंगलवार को हड़कंप मच गया, जब बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के कार्यालय में एक युवक ने सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के मुताबिक, आरोपी प्रधान आरक्षक आसिफ पारिख फर्जी सिम के जरिए सट्टा, शराब, रेत, कबाड़ और अन्य अवैध कारोबारियों से हर महीने लाखों रुपये की उगाही करता है।

सूत्रों के अनुसार, शिकायत में जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है, वह पूरी तरह फर्जी दस्तावेजों पर जारी कराया गया था और वर्षों से विभाग के भीतर “वसूली के संसाधन” के रूप में इस्तेमाल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस नंबर के जरिए न केवल बिलासपुर, बल्कि आसपास के जिलों के अवैध कारोबारियों से भी संपर्क साधा जाता है और तय तारीख पर रकम न मिलने पर सीधे धमकी भरे कॉल किए जाते हैं।

क्राइम ब्रांच दफ्तर में बुलाकर वसूली का आरोप

शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रधान आरक्षक खाकी का डर दिखाकर बेगुनाह लोगों को क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलवाता और उन्हें झूठे केस में फंसा देने की धमकी देकर रकम ऐंठता था। वसूली का यह खेल विभाग के निचले स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों तक हिस्सेदारी में बांटा जाता था, ऐसा सूत्रों का दावा है।

मोबाइल नंबर की जांच से खुलेगा राज?

मामले की तह तक जाने के लिए इस फर्जी सिम का लोकेशन, CDR और रजिस्ट्रेशन डिटेल खंगालना बेहद अहम माना जा रहा है। यही वह कड़ी है जो इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड को उजागर कर सकती है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पुलिस इस सिम को बरामद कर पाएगी, या फिर सबूतों को नष्ट कर दिया जाएगा।

पहले भी आए ऐसे मामले

यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिसकर्मी पर उगाही के आरोप लगे हों। पहले भी बिल्हा और रतनपुर में ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं, जहां निचले स्तर के कर्मियों को बलि का बकरा बनाकर उच्च अधिकारियों को बचा लिया गया। अब देखना यह होगा कि इस बार SSP रजनेश सिंह कितनी गंभीरता से मामले की जांच करवाते हैं और क्या वाकई बड़े चेहरों तक कार्रवाई की गाज गिर पाती है।

जनता की निगाहें पुलिस की निष्पक्षता पर

यह मामला पुलिस महकमे की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अगर आरोप सही साबित हुए तो यह न केवल खाकी के दामन पर दाग होगा, बल्कि विभाग की ईमानदारी पर भी जनता का भरोसा डगमगा सकता है। अब सबकी नजर SSP के अगले कदम पर टिकी है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *