बिलासपुर: अंतरराज्यीय गांजा तस्कर 100 किलो गांजा लेकर मोपका पहुंचे, एसपी रजनेश सिंह की बॉर्डर पुलिस बेखबर!

बिलासपुर में 100 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार – पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बिलासपुर बॉर्डर से 100 किलो गांजा कैसे पार हुआ? सुरक्षा पर उठे सवाल

बिलासपुर: प्रधानमंत्री के जिला प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखते हुए मोपका बाईपास, नेशनल हाईवे-130, कोनी में पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर रायपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही टाटा नेक्सॉन कार (UP 44 BH 3072) को रोका गया।

गाड़ी से 100 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

वाहन में सवार सौरभ यादव, सचिन यादव और विष्णु सिंह की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने गहन तलाशी ली। इस दौरान कार में छुपाकर रखे गए तीन थैलों में 100 पैकेट अवैध मादक पदार्थ (गांजा) मिला, जिसे ब्राउन रंग के प्लास्टिक टेप से पैक किया गया था।

ओडिशा से लाया गया था गांजा, यूपी तक सप्लाई की थी योजना

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 20 मार्च 2024 को ओडिशा से गांजा खरीदा था और इसे रायपुर-बिलासपुर होते हुए सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना थी।

23 लाख रुपये से अधिक की ज़ब्ती, नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से:
✅ 100 किलो गांजा (अनुमानित कीमत ₹23.25 लाख)
✅ टाटा नेक्सॉन कार (UP 44 BH 3072)
✅ चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन
ज़ब्त कर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ थाना कोनी में अपराध क्रमांक /25, धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

बिलासपुर बॉर्डर से 100 किलो गांजा कैसे पार हुआ? सुरक्षा पर उठे सवाल

स बड़ी जब्ती के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अंतरराज्यीय गांजा तस्कर 100 किलो गांजा लेकर बिलासपुर बॉर्डर पुलिस की नाक के नीचे से मोपका तक कैसे पहुंचे? क्या पुलिस की चेकिंग में कोई लापरवाही हुई, या फिर तस्करों को किसी स्थानीय नेटवर्क का सहयोग मिल रहा था?

इस मामले ने बॉर्डर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस नेटवर्क के पीछे छिपे अन्य तस्करों और संभावित मिलीभगत की जांच कर रहे हैं।

सख्त कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत

प्रधानमंत्री प्रवास के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में नशे की तस्करी का पकड़ा जाना सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी को दर्शाता है। अब देखने वाली बात होगी कि SSP रजनेश सिंह इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाते हैं। 

  • Related Posts

    बिलासपुर: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया वृक्षारोपण, दिया मातृत्व और प्रकृति प्रेम का संदेश

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…

    Continue reading
    बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!

    https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *